SSP नानक चार SHO का नाम लेने से डर रहे -चौथी बार SIT बदली : कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ की पत्नी रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद बोलीं

by
नई दिल्ली : पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर किए गए गलत व्यवहार को लेकर उनकी पत्नी जसविंदर कौर ने रविवार को राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
रक्षा मंत्री से मीटिंग के बाद जसविंदर कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रक्षा मंत्री ने जांच करवाने और न्याय मिलने का आश्वासन दिया है। मीडिया से बातचीत में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ की पत्नी जसविंदर कौर ने कहा, “उन्होंने हमारी सारी बात सुनी। हमने उन्हें पंजाब की स्थिति, वहां चल रही गुंडागर्दी… हमारा साथ देने के बजाय हमें सिस्टम के साथ लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमें जस्टिस मिलेगा और यहां से वहां तक बात जाएगी और जांच होगी।”
उन्होंने कहा, “हमने सीबीआई की मांग और न्याय की मांग की।” SIT से जुड़े एक सवाल पर जसविंदर कौर ने कहा, “चौथी बार SIT बदली गई है, SIT के ऑफिस का ही पता नहीं कौन करेगा और हर तीसरे दिन SIT बदल ही जाएगी। जहां हमारी FIR को ही आठ दिन लग गए तो क्या सोचते हो कि क्या जस्टिस मिलेगा। जिस FIR वाले को आठ दिन पहले ढाबे वाले के नाम से कर दी गई, जिसने मुझे सबूत दिए, वही एक शिकायतकर्ता बन गया। आपने देखा ही होगा कि पुलिस वाले जाकर उससे कंप्लेन लेकर आए हैं, न कि वो गया था।”
 हमें न्याय का आश्वासन दिया
जसविंदर कौर ने आगे कहा, “SSP नानक एक चार SHO का नाम लेने से डर रहे हैं। एक सीनियर ऑफिसर हैं वो, लॉ एंड ऑर्डर देखते हैं और जो निलंबन के बाद भी चार SHO का नाम लेने से डर रहे हैं, एक का नाम उन्होंने डाला भी नहीं था निलंबन के लिए। वो हमें क्या न्याय देंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट में तीन तारीख की डेट है। हमें कोर्ट पर विश्वास है कि हमें जस्टिस मिलेगा। डिफेंस मिनिस्टर ने हमें 15-20 मिनट टाइम दिया और हमारी पूरी बात सुनकर आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना आगे न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने हमें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

युवक की हत्या के आरोप में चार के खिलाफ 302 का मामला दर्ज, आरोपियों के घर में ताले तोड़ जमकर तोडफ़ोड़ और समान बाहर निकालकर गली में आग लगाई

पुलिस कहती किसी ने देखा ही नहीं कि तोडफ़ोड़ किसने की और समान किसने जलाया गढ़शंकर: गढ़शंकर शहर के वीच हमलावरों ने घर में घुसकर युवक को तेजधार हथियारों से काट डाला था। जिसकी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पत्रकार संजीव कुमार को गहरा आघात पिता गोरख राम का निधन

गढ़शंकर : गढ़शंकर से विभिन्न टीवी चैनलों के लिए काम करते पत्रकार संजीव कुमार को उस वक्त गहरा आघात लगा जब उनके पिता गोरख राम (87) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी नादौन हिमाचल प्रदेश का...
article-image
पंजाब

10 बोतल कोरोना बीयर और चार हुक्के बरामद, हुक्का पीते मिले लोग, 3 गिरफ्तार : रेस्टोरेंट में बिना परमिट के मेहमानों को शराब जा रही थी परोसी

मोहाली :  25 मार्च :  आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2024 के चुनावों को देखते हुए ढाबों, होटल व क्लबों की चैकिंग की गई। इसके अलावा खरड़-कुराली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों को...
article-image
पंजाब

उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्योता देने के साथ ही उद्योगपतियों को इन इलाकों में पूरा सहयोग करने का भी दियाभरोसा

चंडीगढ़ : राज्य में ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योगपति ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री...
Translate »
error: Content is protected !!