अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आएगी. आप वॉ्टसऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो ये ट्रिक ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह की नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करने को नहीं कहा जाएगा.
आप एक बार की सेटिंग में बिना किसी परेशानी के डिलीटेड मैसेज पढ़ सकते हैं.
इस ट्रिक से बनेगा काम : इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, गूगल पर जाना है और सर्च बार में WA Web Plus लिख कर सर्च करना होगा. ये एक्सटेंशन है जिसके जरिए आप वॉट्सऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ सकते हैं. ये फीचर वॉट्सऐप वेब पर डिलीटेड मैसेज को रिस्टोर कर सकता है. इसके लिए आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आए ऑप्शन पर ना है. अब Enhancements टैब पर . इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं, यहां पर आपको एक्टिवेट द रिस्टोर डिलीटेड मैसेज फंक्शन को सलेक्ट करना है. यहां पर आप अपने हिसाब से सेटिंग कस्टमाइज कर सकते हैं.
Restore WhatsApp Deleted Message
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ये एक थर्ड पार्टी एक्सटेंशन हैं, इसे अपने वॉट्सऐप पर ऐड करने से पहले एक बार इसके रिव्यू जरूर पढ़ें.
Cloud Backup के जरिए: आपने अपने फोन में ये फीचर ऑन किया होगा तो वॉट्सऐप डेली आधी रात 2 बजे ऑटोमेटिकली आपकी चैट हिस्ट्री का बैकअप ले ले लेता है. यहां से भी आप मैसेज रिकवर कर सकते हैं.
वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज ऐसे भी पढ़ें : इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस आपको स्मार्टफोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. फोन की सेटिंग में जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन ऑप्शन शो होगा. नोटिफिकेशन पर ने के बाद, यहां पर एडवांस सेटिंग पर जाना है, नोटिफकेशन हिस्ट्री पर . ये ऑप्शन बाई डिफॉल्ट डिसेबल होता है, इसे ऑन करें. नोटिफकेशन हिस्ट्री ऑन करते ही आपको वॉट्सऐप की ही नहीं स्टेट्स बार में पिछले कुछ देर की सभी नोटिफिकेशन हिस्ट्री शो हो जाएगी.