अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश : मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद

by

अमृतसर : स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के गांव ठठियां के सुमितपाल सिंह और तरनतारन के चंबा कलां के अरपनदीप सिंह के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लारेंस बिश्नोई के साथियों द्वारा मध्य प्रदेश (एमपी) से हथियारों की खेप प्राप्त करने संबंधी ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन अमृतसर के पास से काबू कर लिया। आरोपी पहले एमपी गए थे

उन्होंते बताया कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि आरोपी सीधे तौर पर एमपी स्थित ग़ैरकानूनी हथियारों के डीलर के संपर्क में थे। उन्होंने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले उक्त आरोपी हथियारों की खेप लेने के लिए बस के द्वारा एमपी गए थे और वहां से रेल के द्वारा अमृतसर वापस लौटे थे।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ़्तार आरोपियों की तरफ से एमपी आधारत हथियारों के डीलर से पिछले दो महीनों में ख़रीदी गई यह दूसरी खेप है, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। बाकी बचे आरोपियों को गिरफ़्तार करने और मध्य प्रदेश से चल रही ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी को नकेल डालने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

आरोपियों ने किया कुबूल : अन्य विवरण साझा करते एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हथियारों की यह खेप आपराधिक तत्वों को आगे बेचने के लिए ख़रीदी थी ताकि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकें. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक महीना पहले हरीके इलाके में दो अंजान व्यक्तियों को .32 बोर दे दो पिस्तौल बेचने की बात भी मानी है। इस संबंधी पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 42 तिथि 14.07.2024 दर्ज की गई है।

You may also like

article-image
पंजाब

सास-ससुर व पति की मारपीट से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ निगला….. हालात नाजुक।

माहिलपुर – सास-ससुर व पति की मारपीट से परेशान दो बच्चों की मां ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर उसे नवांशहर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है...
पंजाब

मार्निंग वॉक पाजीटिव फैमिली के सदस्यों के साथ कैबिनेट मंत्री जिंपा ने की सैर व योग : पंजाब सरकार की विकासशील सोच के चलते हर क्षेत्र के लिए बना सकारात्मक माहौल: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने भगवान परशुराम पार्क गौतम नगर में किया दौरा होशियारपुर, 04 दिसंबर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विकासशील सोच ने प्रदेश में हर क्षेत्र में एक सकारात्मक...
पंजाब

गुरुद्वारा घागों गुरु की” में 34 सेवादारों ने किया रक्तदान

गढ़शंकर । गर्मी के मौसम में रक्त की बढ़ती मांग को देखते हुए गुरुद्वारा “घागों गुरु की” की प्रबंधक कमेटी की ओर से जत्थेदार जोगा सिंह (सरपंच हवेली) के नेतृत्व में प्रदीप कुमार और...
पंजाब

एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर का माता का देहांत : माता सुरजीत कौर को सैंकड़ों लोगो ने नम आंखों से अंतिम दी विदाई

गढ़शंकर, 3 अप्रैल: बार कौंसिल गढ़शंकर के सदस्य, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव तथा गांव डघाम के पूर्व सरपंच एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर की माता सुरजीत कौर (68) पत्नी स. बख्शीश सिंह...
error: Content is protected !!