अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश : मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद

by

अमृतसर : स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के गांव ठठियां के सुमितपाल सिंह और तरनतारन के चंबा कलां के अरपनदीप सिंह के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लारेंस बिश्नोई के साथियों द्वारा मध्य प्रदेश (एमपी) से हथियारों की खेप प्राप्त करने संबंधी ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन अमृतसर के पास से काबू कर लिया। आरोपी पहले एमपी गए थे

उन्होंते बताया कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि आरोपी सीधे तौर पर एमपी स्थित ग़ैरकानूनी हथियारों के डीलर के संपर्क में थे। उन्होंने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले उक्त आरोपी हथियारों की खेप लेने के लिए बस के द्वारा एमपी गए थे और वहां से रेल के द्वारा अमृतसर वापस लौटे थे।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ़्तार आरोपियों की तरफ से एमपी आधारत हथियारों के डीलर से पिछले दो महीनों में ख़रीदी गई यह दूसरी खेप है, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। बाकी बचे आरोपियों को गिरफ़्तार करने और मध्य प्रदेश से चल रही ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी को नकेल डालने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

आरोपियों ने किया कुबूल : अन्य विवरण साझा करते एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हथियारों की यह खेप आपराधिक तत्वों को आगे बेचने के लिए ख़रीदी थी ताकि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकें. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक महीना पहले हरीके इलाके में दो अंजान व्यक्तियों को .32 बोर दे दो पिस्तौल बेचने की बात भी मानी है। इस संबंधी पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 42 तिथि 14.07.2024 दर्ज की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतरा अकाली दल : सरकार को किसानों की एक इंच जमीन का टुकड़ा भी हड़पने नहीं देगी : सुखबीर बादल

चंडीगढ़, 28 जुलाई । पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सोमवार को विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल सड़कों पर उतरा। भारी बारिश के बावजूद अकाली दल कार्यकर्ताओं ने मोहाली में विरोध...
article-image
पंजाब

जिला भाषा अधिकारी डा. जसवंत राय राग साहित्य पुरस्कार से सम्मानित

होशियारपुर, 26 फरवरी :  डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से भाषा विभाग पंजाब, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर में बतौर खोज अधिकारी-कम  जिला भाषा अधिकारी सेवा निभा रहे डा. जसवंत राय को इंदरजीत सिंह...
article-image
पंजाब

आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी पंजाब दुारा लगाए रक्तदान कैंप में वीस युनिट रक्त इकत्र

सुसायिटी का दीपिका को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गढ़शंकर: आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी पंजाब दुारा स्थानीय सत्या साई चैरीटेवल स्वास्थय केंद्र में सुसायिटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अगुआई में ब्लड बैंस नवांशहर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खनन माफिया : करोड़ो का पत्थर और रेत ले उड़ा – गढ़शंकर व बलाचौर के बार्डर पर सौ एकड़ से ज्यादा पहाड़ी व खड्ड को खोद कर

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर व बलाचौर के गांव कुनैल और रूढक़ी के बार्डर पर कई महीनों से चल रही अवैध माईनिंग के चलते सौ एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में दस से पंद्रह फीट से ज्यादा...
Translate »
error: Content is protected !!