गढ़शंकर (होशियारपुर)। गांव पंजौड़ा स्थित गुरुद्वारा नेकी साहिब और अलावलपुर के बिस्त दोआब नहर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 33 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र काली चरण, निवासी मधियन याहू, नया सागरपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गांव बड्डों के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था और अपने हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर यूपी-22-बीई-2899) पर कोटफतूही की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बिना नंबर की बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी अजनोहा के इंचार्ज कौशल चंद्र पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल होशियारपुर की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रवीण के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
