अनमोल बिश्नोई अब उगलेगा हर सच! कोर्ट से NIA को मिली 11 दिन की रिमांड

by

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा चुका है. इसके बाद NIA की टीम गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर पटियाला हाउस पहुंची, जहां 15 दिन की रिमांड की मांग की।

हालांकि, कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड मंजूर की. जब एनआईए की टीम अनमोल को लेकर कोर्ट पहुंची तो सुनवाई इन कैमरा यानी अदालत के बंद कक्ष में हुई।

सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने कोर्ट से कहा कि अनमोल बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करनी जरूरी है. 15 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा को घटनाओं से अनमोल का सीधा संबंध होने के सुराग और सबूत हैं. इसके खिलाफ भारत के दो-दो पासपोर्ट यानी फर्जी पासपोर्ट रखने का भी मामला है।

रिमांड शीट में दर्ज है अनमोल के खिलाफ आरोपों का ब्योरा

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ आरोपों का ब्योरा एनआईए की रिमांड शीट में दर्ज है. हिरासत में पूछताछ से ही पता चलेगा कि इन घटनाओं में उसके साथी, गुर्गे और आका कौन-कौन हैं. फाइनेंस कहां से और कैसे आता था? उसके राज उगलने से ही कई मामलों का खुलासा होगा और सवालों के जवाब मिलेंगे।

अनमोल 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था. जिस फर्जी पासपोर्ट की मदद से वह अमेरिका गया था, वह फरीदाबाद के पते पर था. अनमोल मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. उसका असली नाम अनमोल उर्फ भानू है. पिता का नाम लविंद्र कुमार है।

बाबा सिद्दीकी और सलमान केस में भी आरोपी

अनमोल बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है. सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में भी उसका नाम है. 29 मई 2022 को मनसा में मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. अनमोल और गोल्डी ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

वहीं, 12 अक्टूबर 2024 में मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.इसकी साजिश भी अनमोल बिश्नोई ने रची थी. इसके साथ ही इसी साल अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में भी अनमोल का नाम सामने आया था. फायरिंग के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह हमला अनमोल बिश्नोई के इशारे पर ही किया गया।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दो भाईयों सहित परिवार के चार लोगों की मौत – केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक कार पर गया पलट

राजसमंद  :  राजस्थान के राजसमंद जिले में एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया।  गुरुवार को चारभुजा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो भाईयों...
article-image
पंजाब

ABVP Fills Students with the

Hoshiarpur/10 July/Daljeet Ajnoha :  Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Hoshiarpur unit, organized a grand seminar at Sanatan Dharm Sarvhitkari Vidya Mandir, Talwara on the occasion of National Student’s Day. Shri Rahul Rana, National Secretary...
article-image
पंजाब

पुलिस लाईन अस्पताल में दूसरे दिन 157 फ्रंट लाईन वर्करों का हुआ कोविड टीकाकरण, महिला कांस्टेबल पूरी तरह तंदरुस्त: एस.एस.पी.

टीकाकरण के दौरान घबराने या डरने की ज़रूरत नहीं: नवजोत सिंह माहल महिला कांस्टेबल को टीकाकरण के समय हुई घबराहट: डॉ. स्वाती होशियारपुर, 5 फरवरी: स्थानीय पुलिस लाईन में चल रहे कोविड टीकाकरण के...
article-image
पंजाब

सुमन लता को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर खेड़ा कलमोट में खुशी का माहौल

खेड़ा कलमोट : 7 सितम्बर: सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल खेड़ा कलमोट में बतौर शिक्षा प्रोवाइडर सेवा निभा रहे सुमन लता को बढिय़ा कारगुजारी के बदले जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा जिला स्तरीय समारोह में लामरिक...
Translate »
error: Content is protected !!