अपना विद्यालय योजना के तहत ज़िला अधिकारियों को अनुरोध पत्र के साथ कार्य योजना की जाए प्रेषित— DC मुकेश रेपसवाल

by
चंबा, 18 जून : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अपना विद्यालय योजना के तहत ज़िला में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सभी ज़िला अधिकारियों को अनुरोध पत्र के साथ कार्य योजना प्रेषित करे।
वे आज ज़िला में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत जारी विकास कार्यों की प्रगति को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
मुकेश रेपसवाल ने सभी विभागों के ज़िला अधिकारियों को विशेषकर प्राथमिक , माध्यमिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद करने को कहा ताकि विद्यार्थियों को और प्रोत्साहित किया जा सके।
बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आपदा न्यूनीकरण के तहत किए जा रहे कार्यों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता रखने को कहा।
ज़िला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खाज्जियार- चंबा संपर्क मार्ग के उन्नयन की प्रगति समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी ने बैठक में अगवत किया कि निर्माण कार्यों को मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।
उपायुक्त ने ज़िला में जल विद्युत संग्रहालय स्थापित करने को लेकर ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि संग्रहालय स्थापित करने के लिए हित धारक विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय प्रक्रिया प्रगति पर है।
उपायुक्त ने ज़िला राजस्व अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए चंबा शहर के समीप उपयुक्त स्थल चयनित करने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने मंजीर स्थित गौ-सदन के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए उपनिदेशक पशुपालन को इसके परिचालन को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू करने को कहा ।
बैठक में मुकेश रेपसवाल ने मॉनसून सीजन के दौरान लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज़िला पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई को लेकर भी निर्देशित किया ।
बैठक में शीप ब्रीडिंग फॉर्म भनोता, कैच द रेन अभियान, हेलीपोर्ट निर्माण, गुड गवर्नेंस इंडेक्स, एक ज़िला एक उत्पाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सरोल स्थित परिसर तथा नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण इत्यादि से संबंधित विभिन्न 28
मदों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चंबा अरूण शर्मा, डीएसपी जितेंद्र चौधरी, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, उद्यान प्रमोद शाह, पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, ज़िला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा,अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड परवेश ठाकुर, जिला सांख्यिकी अधिकारी प्रेम प्रकाश ठाकुर,प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा विपन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पांगी व लाहुल घाटी में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, किलाड़ में तीन इंच ताजा हिमपात 

लाहुल घाटी के उदयपुर और पट्टन घाटी में भारी बर्फबारी एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प​श्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है।जिनमें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन : इंतकाल, निशानदेही व अन्य ज़मीन संबंधी कार्यों के लिए : डीसी

ऊना :   निशानदेही, इंतकाल जैसे राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब पटवार घरों व तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन कार्यों के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट https://ehimbhoomi.nic.in/ पर आवेदक स्वयं लॉग-इन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहल: वर्षा जल का फायर सेफ्टी तथा सिंचाई के लिए होगा उपयोग: डीसी डा. निपुण जिंदल

पायलट आधार पर भवारना की दैहण तथा रमेहड़ के लिए बनेगा प्लान,   कूहलों, भंडारण टैंकों का होगा निर्माण, चैक डैम भी किए जाएंगे निर्मित धर्मशाला, 15 दिसंबर। कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों वर्षा जल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुरुद्वारे के नजदीक बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढंगे के निर्माण कार्य का DC ने किया निरीक्षण

शिमला 13 जुलाई – शिमला गुरुद्वारे के नजदीक सर्कुलर रोड़ के साथ निर्माणधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढंगे के निर्माण कार्य का उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शनिवार को निरीक्षण...
Translate »
error: Content is protected !!