अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री को पद्मश्री लौटा दूंगा : वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान)

by

नई दिल्ली : पहलवान बजरंग पूनिया के बाद सासरोली निवासी वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान) ने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का एलान कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली है। इसमें लिखा है कि मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री को पद्मश्री लौटा दूंगा।

मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन साक्षी मलिक पर…जी क्यों…? पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूंगा वो भी अपना निर्णय दें। अपनी पोस्ट के साथ गूंगा पहलवान ने साक्षी मलिक की पत्रकार वार्ता की फोटो भी शेयर की है। यहां बता दें कि वीरेंद्र सिंह को 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदमश्री पुरस्कार से नवाजा गया था।

ये है वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान की कहानी
वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान जिले के गांव सासरोली में एक साधारण परिवार में पैदा हुए, लेकिन वीरेंद्र साधारण जीवन जीने के लिए नहीं बने थे। उन्होंने जल्दी ही साबित कर दिया। वीरेंद्र सिंह पहलवानी यानी कुश्ती में कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। 2016 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। वीरेंद्र को लोग ‘गूंगा पहलवान’ के नाम से भी जानते है। वीरेंद्र ने 10 वर्ष की उम्र में मिट्टी के दंगल में पहलवानी के दांव पेच सीखने शुरू किए।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मेलों में लगने वाले दंगल में सामान्य पहलवानों के साथ कुश्ती करते करते वीरेंद्र ने ये साबित कर दिया कि अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदलकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। आप कह सकते हैं कि जो कुछ सुन नहीं सकता, जो बोल नहीं सकता उसे क्या फर्क पड़ेगा. लेकिन आलोचनाएं, तंज और मजाक बिना सुने भी समझा जा सकता है। वीरेंद्र को भी सब समझ आता था, लेकिन वीरेंद्र ने उनकी परवाह नहीं की और लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

निर्मल कुटिया पंडवा में 450वां शताब्दी समारोह मनाया : समारोह के दौरान विभिन्न डेरों और संप्रदायों के प्रमुखों और जत्थेदारों ने लिया भाग

समारोह के दौरान रागी ढाडी कीर्तनी जत्थों और कथा वाचकों द्वारा गुरबाणी कीर्तन, कथा विचारो और ढाडी वारों से संगतों को निहाल किया गया। जालंधर/पंडवा/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु अमरदास महाराज जी के 450वें...
article-image
पंजाब

एनएसआईसी और एनटीपीसी के प्रयासों से महिलाएं बन रही सवाबलम्बी : बटवाड़ा में 25 महिलाओं को करवाया ड्रैस मैकिंग का 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण

मंडी, 2 फरवरी। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मण्डी के माध्यम से सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत मण्डी जिला के सूदूर गाँव बटवाड़ा में 25 महिलाओं को...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने : पुलिस कमिश्नर का सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार

हुबली : कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पीएम मोदी हुबली में रोड शो कर रहे थे। इस के दौरान एक युवक पीएम मोदी का सुरक्षा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न : स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को आत्मसात करें युवा – संजय अवस्थी

एएम नाथ। शिमला : अर्की  :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ...
Translate »
error: Content is protected !!