अमृतसर : पंजाबी फिल्म बूहे बारियां की अभिनेत्री नीरू बाजवा, लेखक जगदीप सिंह और डायरेक्टर उदय प्रताप सिंह सोमवार सुबह अमृतसर में न्यायाधीश प्रभजोत कौर की अदालत में पेश हुए। वेरका पुलिस ने 20 सितंबर 2023 को एससीएसटी एक्ट के तहत उक्त तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वेरका निवासी सिमरनजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि इस फिल्म में गुरु रविदास जी की तस्वीर दिखाई गई और वहीं कुछ अपशब्द बोले गए थे। घटना के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्रनरेट को शिकायत दी थी। पुलिस ने अभिनेत्री नीरू बाजवा समेत तीनों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। मामले की पैरवी कर रहे वकील सुनील कुमार राव, वकील पलविंदर सिंह और हरमनजोत कौर ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। न्यायाधीश के समक्ष दोनों पक्षों के बयान दर्ज हो चुके हैं।