तलवाड़ा (राकेश शर्मा)
ब्लाक तलवाड़ा के अंतर्गत पडते गांव दातारपुर के मुहल्ला नगर की रहने वाली लड़की अरमान संधू ने पंजाब सिविल सर्विस जूडिशल परीक्षा मे एससी कैटेगरी मे दुसरे स्थान पर रह कर परिवार के सहित अपने गांव का नाम भी रौशन किया है।इस परीक्षा मे पहली बार ही परीक्षा मे उत्रीण होने पर अरमान संधू पुत्री सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर सिचाई विभाग पंजाब राम लाल संधू ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए दूरदृष्टि के साथ दिन रात की कड़ी मेहनत तथा अध्यापकों का सुयोग्य मार्गदर्शन के सहित माता लेक्चरर कमलेश संधू,पिता सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर सिचाई विभाग पंजाब राम लाल संधू व बडे भाई हिमांशु संधू के अतिरिक्त नाना स्वः जोगा सिंह ऐडिशनल शैसन जज अमृतसर के द्वारा मुझे समय समय पर मिले मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि मैने प्रथम बार मे ही पंजाब सिविल सर्विस जूडिशल परीक्षा मे एससी कैटेगरी मे दुसरे स्थान पर रहने का मुझे गौरव प्राप्त हुआ है।उसने बताया कि मैने 10 वी से लेकर 10+2 की परीक्षा मे डिस्टिकशन प्राप्त करके ही इस महत्वपूर्ण आयाम तक पहुंचने मे सफलता हासिल की है।अरमान ने बताया कि मेरे दादा स्वः करतार सिंह पुर्व सरपंच नगर मुहल्ला(दातारपुर) मे मेरे बडे चाचा डाक्टर बलदेव सिंह डिप्ट मैडिकल कमिश्नर सिविल अस्पताल रोपड,छोटे चाचा रणजीत सिंह डिवीजनल एक्साइज व टैक्शेसन कमिश्नर फिरोजपुर के द्वारा भी हर एक पल अच्छी शिक्षा को हासिल करने के मेरा मार्ग प्रशस्त करने अपनी अहम भूमिका निभाई।अरमान ना बताया कि मेरे दादा व नाना परिवार के द्वारा मिले सही मार्गदर्शन से मैने इस पद पर पहुचने मे सफलता हासिल कर सकी।