अरविंद केजरीवाल के वायरल वीडियो पर विवाद : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दिल्ली के वकील विभोर आनंद समेत अन्य पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

by
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब विवाद गहरा गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले पर दिल्ली के वकील विभोर आनंद समेत अन्य पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आम आदमी पार्टी  नेताओं और समर्थकों की शिकायत पर अब तक लुधियाना में पांच और पूरे पंजाब में करीब 12 FIR दर्ज की गई हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वीडियो ने केजरीवाल की छवि खराब की है और अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
वायरल वीडियो और असली संदर्भ  :  9 सेकंड का वायरल वीडियो में अरविंद केजरीवाल को यह कहते सुना गया, “किसी ने कहा कि जिसने संविधान लिखा, वह नशे में होगा.” हालांकि, AAP ने एक 19 सेकंड का वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि केजरीवाल भारतीय संविधान के बारे में नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के संविधान पर टिप्पणी कर रहे थे।
केजरीवाल ने 12 साल पहले दिए गए अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस पार्टी के संविधान में लिखा है कि कोई कार्यकर्ता शराब का सेवन नहीं करेगा. किसी ने कहा कि जिसने यह संविधान लिखा, वह नशे में होगा।
दर्ज धाराएं और विवाद की गंभीरता :   पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192 (दंगा भड़काने का उद्देश्य), 336 (4) (छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जीवाड़ा), 352 (जानबूझकर अपमान) और 353 (सार्वजनिक अशांति फैलाने वाले बयान) के तहत दर्ज किया है. इसके अलावा, SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ा गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

नंगल कला में 22 लाख के क्रैश बैरियर बन रहे जीवन रक्षक

ऊना 4 फरवरीः हरोली उपमंडल के तहत आने वाले नंगल कलां में क्रीमिका उद्योग के पास प्रदेश सरकार के माध्यम से 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए क्रैश बैरियर जीवन रक्षक सिद्ध...
article-image
पंजाब

लालवान गांव में आधी रात में दो घरों में चोरी: सत्तर हजार नकद, तीस तोले सोने के गहने व एक किलोग्राम के करीब चांदी के गहने चोरी

माहिलपुर – थाना चब्बेवाल के पहाड़ी गांव ललवान में रविवार को आधी रात में चोरों ने दो घरों पर निशाना साधते तीस तोले सोने के गहने, नो सो ग्राम चांदी के गहने व साढ़े...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रतिभा सिंह बोलीं- बागी विधायकों के निलंबन में हुई जल्दबाजी, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायकों के निलंबन में जल्दबाजी की गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका नुकसान...
article-image
पंजाब

The Passing Out Parade and

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /Nov.30 : The Passing Out Parade and Attestation Ceremony of 296 Recruit Constables (Male) of Batch Nos. 271 & 272 was held with grandeur at the Shaheed Satpal Choudhary Parade Ground, Subsidiary...
Translate »
error: Content is protected !!