अरुणाचल की छात्रा ने मांगा इंसाफ : पंजाब रोडवेज की बस से अपमानित कर उतारा

by

चंडीगढ़ :  अरुणाचल प्रदेश की एक लॉ (कानून) छात्रा को पंजाब रोडवेज की बस में नस्लीय भेदभाव, छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। छात्रा का आरोप है कि बस के चालक ने नेपाली कहकर बार-बार अपमानित किया।

आहत छात्रा रोती हुई हल्लोमाजरा पुलिस चौकी पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रा ने अब एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

हाईकोर्ट का फैसला: माता-पिता से गुजारा भत्ता मांग सकती है अविवाहित बालिग बेटी, फैमिली कोर्ट में जाना होगा

छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 जुलाई की शाम करीब सात बजे पीड़िता पंजाब रोडवेज की बस (पीबी 65 एए 9972) में राजपुरा से चंडीगढ़ आ रही थीं। रास्ते में ड्राइवर ने उसे बार-बार नेपाली कहकर अपमानित किया। जब छात्रा ने विरोध किया कि वह भारतीय है, अरुणाचल प्रदेश से हैं तो ड्राइवर ने बहस शुरू कर दी।

छात्रा ने आरोप लगाया कि इस दौरान बस में सवार एक महिला और पुरुष यात्री ने भी उसके साथ धक्का देते बदसलूकी और छेड़छाड़ की कोशिश की। आरोपियों ने डराने-धमकाने की कोशिश की।

बस में रोती रही, किसी ने मदद नहीं की

छात्रा ने बताया कि वह पूरे रास्ते रोती रही, लेकिन बस में मौजूद किसी भी यात्री ने उसकी मदद नहीं की। उसे सेक्टर-43 बस स्टैंड पर उतरना था, लेकिन जबरन रास्ते में ही उतार दिया गया। बस से उतारने के बाद वह किसी तरह हल्लोमाजरा पुलिस चौकी पहुंची, जहां लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बढ़ गया तनाव

छात्रा का कहना है कि इस घटना ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया है। वह रात-रात भर सो नहीं पा रही है। उसका इलाज भी चल रहा है। तनाव इतना बढ़ गया है कि दवाओं की डोज बढ़ा गई दी है। इस घटना का छात्रा ने वीडियो भी बना लिया था, जिसमें वह फूट-फूट कर रोती दिख रही है। उसने शिकायत के साथ बस नंबर, टिकट और मेडिकल दस्तावेज भी लगाए हैं।

तीन दिन तक भटकती रही पीड़िता

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को जब वह सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिसकर्मी टालमटोल करते रहे। उसे कहा गया कि यहां लिखित शिकायत ली जाती है। शनिवार को जब पीड़िता लिखित शिकायत लेकर फिर मुख्यालय पहुंची तो कहा पब्लिक विंडो बंद है। पुलिसकर्मियों ने ऑनलाइन शिकायत देने की सलाह दी, लेकिन किसी ने ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी। इसके बाद वहां से जाने के लिए कहा। बाद में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।

मुख्यालय के गेट पर बैठे पुलिसकर्मी पर बदसलूकी का आरोप

मुख्यालय के बाहर दो अन्य शिकायतकर्ता कांसल निवासी प्रवेश और मानसा निवासी गुरदीप ने भी पुलिस मुख्यालय के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि पुलिस ने मदद करने के बजाय उन्हें वहां से भगा दिया।

पीड़िता की एसएसपी से अपील

पीड़ित छात्रा ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा है कि यह मामला न केवल नस्लीय भेदभाव बल्कि क्षेत्रीय असहिष्णुता और महिलाओं के सम्मान पर प्रहार है। ऐसी घटनाएं पूर्वोत्तर भारत के नागरिकों की गरिमा और सुरक्षा को चुनौती देती हैं। उसने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कर उसे न्याय दिलाया जाए।

कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़  : शनिवार को पब्लिक विंडो खुली होती है, शिकायत ली जानी चाहिए थी। जांच करवाई जाएगी कि आखिर युवती की शिकायत क्यों नहीं ली गई। युवती की शिकायत पर हल्लोमाजरा चौकी पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की, जांच की जाएगी। 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका : कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भाजपा में शामिल

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार दोपहर दिल्ली में...
article-image
पंजाब

मृतका के ससुर व अन्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने ठाने के समक्ष ट्रैफिक जाम कर किया प्रदर्शन : डीएसपी के आश्वासन पर दो घंटे बाद धरना समाप्त

गढ़शंकर, 16 जनवरी: 14 जनवरी को फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली कांता देवी के ससुर केवल कृष्ण और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतका के परिजनों और अन्य लोगों ने गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

मीत हेयर ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नवनियुक्त 13 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र किए वितरित

चंडीगढ़ : पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नवनियुक्त 13 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। हेयर ने 5 जेई, 2 जिला अधिकारी,...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस जालंधर की टीम ने नामधारी फुटबॉल अकादमी को हराकर टूर्नामेंट का प्रथम जीता ईनाम : कॉलेज वर्ग में सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने गढ़शंकर को और ग्रामीण वर्ग में पद्दी सूरा सिंह ने धमाई को हराकर जीता प्रथम पुरस्कार

गढ़शंकर, 12 फरवरी: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा भारतीय आप्रवासी दर्शन सिंह पिंका की माता जोगिंदर कौर को समर्पित खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 21वां राज्य स्तरीय ओलंपियन...
Translate »
error: Content is protected !!