अर्धनग्न अवस्था में महिला ने बयां किया दर्द – मेरे 5 बच्चे हैं, नेताजी का बेटा मुझे झाड़ियों में ले गया, दारू पी और मेरा रेप किया

by

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर देखा गया। इस महिला ने रोते हुए बताया कि वह बार-बार कहती रही कि उसके पांच बच्चे हैं और उसे छोड़ दिया जाए, लेकिन उसके बावजूद एक नेताजी के बेटे ने उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया।
इस घटना ने समाज में गहरे आक्रोश और चिंता को जन्म दिया है।
सोशल मीडिया पर यूपी कांग्रेस ने इस महिला का वीडियो शेयर कर लिखा, गाजियाबाद की सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में बैठी एक औरत कह रही है, “मैं कहती रही मेरे पांच बच्चे हैं छोड़ दो मुझे… नेताजी का बेटा मुझे झाड़ियां में ले गया… दारू की बोतल खोली दारू पिया और मेरा रेप किया…”
यह बात कितनी मार्मिक है! अगर यह सुन कर भी सत्ताधीश का दिल नहीं पसीजता है तो तय मानिए कि उसके सीने में हृदय नहीं पत्थर है। कौन हैं वो नेताजी, जिन्होंने इतने नीच पुत्र को जन्म दिया है? इसका पर्दाफाश होना चाहिए और उसे इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि उसे माँ के ममता की कीमत समझ में आ जाये। अगर योगी सरकार इस मामले के गुनहगार को भी बचाने की कोशिश करती है तो उसे माँ और मातृत्व का अपमान कहा जायेगा।
वहीं अब वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की विस्तृत जांच शुरू की। यह मामला लालकुआं थाना वेव सिटी क्षेत्र का था। महिला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की पुलिस ने महिला के घर का पता लगाया और उसके परिवार से संपर्क किया। परिवार ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वो अक्सर घर से ऐसे ही निकल जाती है और इस तरह की बातें करती है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी हरिद्वार और रूड़की जैसे स्थानों पर अचानक घर से चली गई थी। पुलिस ने परिवार के आ जाने पर महिला को सौंप दिया।

You may also like

पंजाब

डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी को सौंपा : पंजाब निर्माण यूनियन गढ़शंकर ने डिप्टी स्पीकर को मांगपत्र को देने के लिए

गढ़शंकर – पंजाब निर्माण यूनियन गढ़शंकर ने राज्य प्रधान कामरेड गंगाप्रसाद के दिशा निर्देश पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी को मांगपत्र मुख्यमंत्री पंजाब को देने के लिए उनके ओएसडी चरनजीत...
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने किया युवा उत्सव का शुभारंभ : सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य – विक्रमादित्य सिंह

शिमला, दिसम्बर 05 – लोक निर्माण, युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कालीबाड़ी हाल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि...
पंजाब

कण्व ग्रीन फाउंडेशन व प्रेस क्लब माहिलपुर ने माहिलपुर में मसक वितरित किए गए

माहिलपुर – माहिलपुर के मुख्य चौक पर कण्व ग्रीन फाउंडेशन ने प्रेस क्लब माहिलपुर व एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने  सड़क पर चलने वाले, दोपहिया व कार-बसों को रोककर उसमे यात्रा कर रहे...
error: Content is protected !!