अस्पतालों में ठेके पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती : सीधी भर्ती या अनुबंध आधार पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी

by
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्टाफ नर्सों के पदों को आउटसोर्स यानी ठेके और कंपनियों के माध्यम से भरेगी। सीधी भर्ती या अनुबंध आधार पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी।
वर्तमान में स्टाफ नर्सों के कुल सृजित पदों में से 1329 पद रिक्त हैं। सीधे भर्ती से न पदों को भर ठेकेदारों और कंपनियों के माध्यम से भरा जा रहा है। इन नियुक्तियों को लेकर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं, जिसमें चहेतों को रोजगार दिए जाने के लगातार आरोप लग रहे हैं। विभाग कंपनियों और ठेकेदारों के माध्यम से भर्ती कर रहा है।
                  ठेकेदार और कंपनी के माध्यम से होने वाली भर्ती के आधार पर सरकार को अनुबंध आधार पर की जाने वाली नियुक्ति से आठ हजार रुपए कम देने पड़ रहे हैं। यही नहीं दो वर्ष के नियमित अनुबंध सेवा के बाद नियमित करने का प्रविधान है। ऐसे में नियमित स्टाफ नर्सों की अपेक्षा 22 हजार रुपये प्रति स्टाफ प्रति माह कम वेतन दिया जा रहा है। लाखों बचाने के लिए सीधी भर्ती को बंद कर दिया है। आने वाले समय में भी कोई सीधी भर्ती नहीं होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के तहत नर्स और मरीज का रेशो एक अनुपात दो से एक अनुपात पांच तक होना चाहिए। जबकि प्रदेश के अस्पतालों में 15 से 18 मरीजों पर एक स्टाफ नर्स है। सीसीयू और आईसीयू में तीन से चार मरीजों पर एक स्टाफ नर्स है। जबकि एक से दो मरीज पर होनी एक चाहिए। इस आधार पर प्रदेश के अस्पतालों में स्टाफ नर्सों के नए पद सृजित होने चाहिए। यही नहीं बहुत से अस्पतालों के बिस्तरों की संख्या को बढाया गया है। बिस्तर बढ़ने के साथ स्टाफ नर्सों के पदों को उस आधार पर नहीं बढ़ाया गया है।
        स्टाफ नर्सों को एक प्रकार का और एक जैसा काम है। जबकि वेतन अलग-अलग दिया जा रहा है। आउटसोर्स आधार पर इलेक्ट्रानिक डवेलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से की गई स्टाफ नर्स की भर्ती में 13062 रुपये प्रति माह वेतन दिया जा रहा है। जो अनुबंध आधार पर दिए जाने वाले वेतन से 8298 रुपए प्रति माह कम है। नियमित आधार पर दिए जाने वाले वेतन से 22538 रुपये प्रति माह कम है। मेडिकल कॉलेज टांडा में आरके एंड कंपनी मैनपावर एजेंसी हमीरपुर के माध्यम से की गई स्टाफ नर्सों की भर्ती में 14490 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं।
 डॉ. जनक राज विधायक भरमौर : स्टाफ नर्सों के प्रशिक्षण के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बाद ठेकेदारों के माध्यम से मात्र 10 से 14 हजार रुपये दिए जाने से शोषण हो रहा है। वर्तमान में अस्पतालों में मानकों के आधार पर स्टाफ नर्सों की नियुक्ति नहीं है। मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनुबंध आधार स्टाफ नर्सों की भर्ती होनी चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैक्लोडगंज, डल झील और नड्डी में बर्फबारी

एएम नाथ।  मैक्लोडगंज। धौलाधार की गोद में बसे धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ और शाहपुर का सल्ली और बोह दरीणी के ऊपरी क्षेत्र में वीरवार को जमकर बर्फबारी हुई। पर्यटन नगरी के नड्डी, मैक्लोडंगज और डल झील...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाई कोर्ट ने निर्दलीय विधायकों की याचिका को किया खारिज : तीन निर्दलीय विधायकों को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों को फिलहाल हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट की डबल बेंच ने बुधवार को उनकी याचिका पर फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7.50 करोड़ में खरीदी जमीन : घंटे भर में हुई म्यूटेशन – फिर 58 करोड़ में DLF को बेचा…. रॉबर्ड वाड्रा से ED कर रही पूछताछ

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय करोड़ों की लैंड डील और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ की है. यह मामला रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांगी में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारीयों बारे बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। चम्बा  :  जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी (किलाड़) में 15 अप्रैल 2025 को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की...
Translate »
error: Content is protected !!