आईसीडीएस परियोजना देहरा में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

by

एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा |  एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) परियोजना देहरा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ । समापन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए शून्य से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ पहल के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत भी सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सभाओं एवं पंचायत बैठकों में बच्चों और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नशा विरोधी जागरूकता फैलाएं तथा अभिभावकों को सही मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक प्रयास और जन-जागरूकता ही इसका स्थायी समाधान है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण, प्रारंभिक बाल शिक्षा, खेल-आधारित शिक्षण, बच्चों की देखभाल तथा अभिभावकों को जागरूक करने से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्रों में व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं की क्षमता संवर्धन पर विशेष बल दिया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा राजेन्द्र कुमार ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीन शिक्षण तकनीकों एवं पोषण संबंधी जानकारी से सशक्त बनाना था, ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में सांख्यिकी सहायक सुशील कुमार शर्मा , संबंधित विभागों के अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

सोलन : सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन...
हिमाचल प्रदेश

संदीप कदम शिमला का नया मंडल आयुक्त : 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी :

शिमला : हिमाचल सरकार ने 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार अधिकारियों को तुरंत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

चुराह का सुमित पहलवान बना हिन्द केसरी : दिल्ली में आयोजित आल इंडिया स्कूल गेम्स में 72 किलोग्राम भार में गोल्ड मैडल जीता

एएम नाथ। चम्बा : दिल्ली में आयोजित आल इंडिया स्कूल गेम्स में चुराह के युवा सुमित पहलवान ने 72 किलोग्राम भार में गोल्ड मैडल जीत कर हिमाचल प्रदेश व चुराह का डंका पूरे भारतवर्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से बच्चों के भविष्य को मिल रही नई उड़ान : ऊना जिले में 2189 बच्चों को 2.61 करोड़ रुपये की मिली आर्थिक मदद

रोहित जसवाल। ऊना, 15 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी सामाजिक पहल बनकर उभरी है। यह योजना...
Translate »
error: Content is protected !!