आखिर कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर तत्काल प्रभाव से निलंबित : परनीत पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हुए भाजपा की मदद करने के आरोप

by

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पटियाला से सांसद परनीत कौर के खिलाफ आखिर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। परनीत पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हुए भाजपा की मदद करने के आरोप हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी की तरफ से परनीत को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें परनीत से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है कि उनके खिलाफ पार्टी से निलंबन की कार्रवाई क्यों न की जाए।
कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारिक अनवर की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तरफ से परनीत कौर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि पटियाला से सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भाजपा की मदद कर रही है। पंजाब कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी कुछ इसी तरह से विचार परनीत कौर के खिलाफ व्यक्त किए थे। इस शिकायत को अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के पास भेजा गया। कमेटी ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद परनीत कौर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों के अंदर जवाब भी मांगा गया है।
गौरतलब है कि भले ही कांग्रेस पार्टी ने परनीत कौर के खिलाफ अब जाकर कार्रवाई की हो, लेकिन परनीत कौर पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनावों के समय से खुलकर कांग्रेस से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी पीएलसी बनाने वाले अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में चुनाव मैदान में उतरी थीं। इसके बाद भी वह कईं बार पटियाला में भाजपा के समागमों में हिस्सा लेते देखी गई हैं। जबकि कांग्रेस के सभी समागमों से वह लगातार दूरी बनाए थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को आर्थिक सहायता दे सरकार : पंकज

गढ़शंकर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट के नेतृत्व में आज शाम बड़ी संख्या में हिंदुओं ने पंजाब में आतंकवाद में मारे गए 35,000 लोगों के परिवारों को मुआवजा, राजनीतिक और प्रशासनिक...
article-image
पंजाब

मुकेरियां में पोषण माह संबंधी समारोह करवा कर किया महिलाओं को जागरुक : 30 सितंबर तक पोषण माह के अंतर्गत करवाई जाएंगी अलग-अलग गतिविधियां

मुकेरियां , 01 सितंबर: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशों व जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर के नेतृत्व में बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी मुकेरियां मंजू बाला की ओर से एस.पी.एन कालेज मुकेरियां में...
पंजाब

मोरांवाली में चली गोलियां के मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के घायलों के ब्यानों पर छे लोगो पर क्रास मामला दर्ज मौके से चार चले हुए कारतूसों के खोल और एक विना चला हुया कारतूस बरामद

गढ़शंकर। गांव मोरांवाली में दो गुटों में चली गोलियों के बाद दोनों पक्षों के ब्यान लेने के बाद क्रास मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि दोनों पक्षों के ब्यान के मुताविक एक दूसरे पर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पपीते की चाय का सेवन यूरिक एसिड की समस्या से अब दिलाएगा निजात

चंडीगढ़ : रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने से पैर की उंगलियों, घुटनों और एड़ी में तेज दर्द रहने की समस्या हो जाती है। यूरिक एसिड हमारे हाथों और पैरों के जोड़ों...
Translate »
error: Content is protected !!