आखिर कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर तत्काल प्रभाव से निलंबित : परनीत पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हुए भाजपा की मदद करने के आरोप

by

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पटियाला से सांसद परनीत कौर के खिलाफ आखिर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। परनीत पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हुए भाजपा की मदद करने के आरोप हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी की तरफ से परनीत को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें परनीत से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है कि उनके खिलाफ पार्टी से निलंबन की कार्रवाई क्यों न की जाए।
कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारिक अनवर की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तरफ से परनीत कौर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि पटियाला से सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भाजपा की मदद कर रही है। पंजाब कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी कुछ इसी तरह से विचार परनीत कौर के खिलाफ व्यक्त किए थे। इस शिकायत को अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी के पास भेजा गया। कमेटी ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद परनीत कौर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों के अंदर जवाब भी मांगा गया है।
गौरतलब है कि भले ही कांग्रेस पार्टी ने परनीत कौर के खिलाफ अब जाकर कार्रवाई की हो, लेकिन परनीत कौर पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनावों के समय से खुलकर कांग्रेस से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी पीएलसी बनाने वाले अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में चुनाव मैदान में उतरी थीं। इसके बाद भी वह कईं बार पटियाला में भाजपा के समागमों में हिस्सा लेते देखी गई हैं। जबकि कांग्रेस के सभी समागमों से वह लगातार दूरी बनाए थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में लेखकों द्वारा सिंघू बार्डर किसानों के हक में प्रदर्शन

दिल्ली : केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा(सेखों) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर, साहित्य कला मंच जालंधर, नवयुग साहित्य संस्था औड़, रोशन कला केंद्र गज्जर, दर्पण साहित्य सभा सैला...
article-image
पंजाब

बिजली के लग रहे कटो के विरुद्ध गढ़शंकर बिजली कार्यलय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

गढ़शंकर – सीपीआई एम के आह्वान पर एक्सईन पंजाब पावर कारपोरेशन गढ़शंकर के कार्यलय के सामने इलाके में लगाए जा रहे अघोषित कटो के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित...
article-image
पंजाब

सी.जे.एम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व बैंक प्रबंधकों के साथ  की बैठक : जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में 14 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – राज पाल रावल

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान रखे जाने वाले मामलों संबंधी की चर्चा होशियारपुर, 7 सितंबर :  राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथार्टी, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के दिशानिर्देशों के अनुसार सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी...
article-image
पंजाब

जिला नवांशहर के अंतर्गत मुकंदपुर थाना पुलिस ने बंगा, फगवाड़ा, नवाशहर, गढ़शंकर, मुकंदपुर, कोट फतुही में राहगीरों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कीया गिरफ्तार।

 नवांशहर 19 फरवरी (मनजिंदर कुमार पेंसरा ) इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.पी.एस गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि मुकद्दरपुर पुलिस स्टेशन में 6/01/2021 को केस नंबर 2 दर्ज किया गया था।  ग्राम...
Translate »
error: Content is protected !!