आदर्श आचार संहिता से संबंधित नियमों से अपडेट रहें टीम प्रभारी: एडीसी

by
निर्वाचन विभाग ने विभिन्न निगरानी टीमों के प्रभारियों के लिए आयोजित की कार्यशाला
हमीरपुर 21 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा इस संबंध में निगरानी के लिए तैनात की जाने वाली विभिन्न टीमों के प्रभारियों के लिए बुधवार को यहां बचत भवन में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर इन अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीसी मनेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, उड़न दस्ते, अकाउंटिंग टीम, व्यय निगरानी टीम और अन्य टीमें तैनात की जाएंगी।
एडीसी ने कहा कि इन टीमों के प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी नियमों और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे किसी भी तरह की शिकायत या अन्य परिस्थितियों में नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर सकें। एडीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित टीमों के प्रभारियों एवं सदस्यों के लिए कुछ और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार और निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने भी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों की कई शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला में निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज, अन्य अधिकारी तथा विभिन्न टीमों के प्रभारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

‘मैं सरकार के लिए काम नहीं करता….. शशि थरूर कर दिया साफ़ – भारत ने रात में पाकिस्तान पर क्यों किया हमला

न्यूयॉर्क। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जा रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वीरेंद्र कंवर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

ऊना (3 नवंबर)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना के निवासियों को दीपावली पर्व एवं विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। कंवर ने कहा कि दीवाली...
हिमाचल प्रदेश

रोड सेफ्टी थीम पर साँग कंपटीशन करवा रहा परिवहन विभाग विजेताओं को मिलेंगे कैश प्राइज : जनजागरण के लिए उपयोग में लाए जाएंगे गाने

धर्मशाला, 14 जुलाई। सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस में जागरुकता लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक साँग कंपटीशन करवाया जा रहा है। आरटीओ धर्मशाला प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेईकोठी में बच्चों को किया जागरूक 

एएम नाथ। चम्बा  :  चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा की ओर से बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेईकोठी तहसील चुराह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य श्रीमती दीपशिखा,...
Translate »
error: Content is protected !!