आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सामने लाने के लिए कारगर साबित होगा सी-विजिल एप: अपनीत रियात

by

होशियारपुर, 04 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों को सुचारु तरीके से करवाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ की लगातार अलग-अलग विषयों पर ट्रेनिंक करवाई जा रही है ताकि चुनावों के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रहे। उन्होंने बताया कि इसी संबंध में आज ई.टी.पी.बी.एस, सी-विजिल, नामांकन भरने, वापिस लेने, चुनाव चिन्ह जारी करने, चुनाव के दिन प्रबंध, ई.वी.एम व वी.वी.पी.ए.टी संबंधी ट्रेनरों की ओर से चुनावी स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सामने लाने के लिए सी-विजिल एप एक कारगर साधन है।
जिला चुनाव अधिकारी ने ट्रेनिंग ले रहे चुनावी स्टाफ को पूरे उत्साह व समर्पण भावना से ड्यूटी निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की ड्यूटी चुनाव प्रक्रिया के लिए बहुत अहम है, इस लिए चुनावी स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभानी चाहिए और गर्व महसूस होना चाहिए कि वे चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं।
एस.डी.एम. मुकेरियां नवनीत कौर बल ने इलैक्ट्रानिकिली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम(ई.टी.पी.बी.एस) संबंधी ट्रेनिंग देते हुए प्रैक्टिकल तौर पर सभी को बारीकी से ई.टी.पी.बी.एस संबंधी प्रशिक्षण दिया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। सी-विजिल इंचार्ज ब्रजेश शर्मा ने सी-विजिल संबंधी ट्रेनिंग देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक चुनाव आचार संहिता के दौरान इस एप के द्वारा शिकायत दर्ज करवा सकता है, जिसकी फ्लाइंग स्कवायड की ओर से आगे जांच की जाएगी और रिटर्निंग अधिकारी की जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होते ही इस पर कार्यवाही शुरु की जाएगी और 100 मिनटों के अंदर इसका निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता अपनी पहचान नहीं बताना चाहता तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय निर्वाचन आयोग की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है।
एस.डी.एम. होशियारपुर शिवराज सिंह बल चुनावी स्टाफ को उम्मीदवार के नामांकन भरने, वापिस लेने व चुनाव चिन्ह जारी करने संबंधी चुनाव आयोग के निर्देशों से परिचित करवाया और निर्देशों का गंभीरता से पालन करने संबंधी हिदायत दी। उन्होंने इस दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां व हर छोटे से बड़े पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एस.डी.एम. गढ़शंकर अरविंद कुमार ने चुनाव के दिन के प्रबंधों व पोलिंग शुरु करने संबंधी आयोग की हिदायतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव का दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है और इस कार्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस लिए सभी चुनाव आयोग की इस संबंधी जारी हिदायतों को अच्छी तरह से समझे ताकि चुनाव सुचारु रुप से करवाए जा सकें।
एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर ने ई.वी.एम व वी.वी.पी.ए.टी,(वोटर वैरीफीएबल पेपर आडिट ट्रेल) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह छोटे जैसे प्रिंटर जैसी मशीन है, जो ई.वी.एम.(इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) से जुड़ी होती है। उन्होंने बताया कि वी.वी.पी.ए.टी. के माध्यम से वोटर को पता लग सकेगा कि उसकी वोटर सही उम्मीदवार को पोल हुई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से वोटर संबंधित उम्मीदवार का सीरियल नंबर, नाम व चुनाव चिन्ह 7 सैकेंड के लिए डिसप्ले फ्रेम में देखा जा सकता है, जिसको उसने वोट डाली है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का सीरियल नंबर, नाम, चुनाव चिन्ह दर्शाने वाली स्लिप मशीन के साथ लगे डिब्बे में गिर जाएगी, जो डिब्बे में सील्ड रहेगी और कोई भी और उसको देख नहीं सकेगा। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आम आदमी पार्टी ने पंजाब राज्य के सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों को तुरंत प्रभाव से किया भंग

चंडीगढ़  :  आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों को तुरंत प्रभाव से भंग किया जल्द ही संगठन में विस्तार होगा ।  जल्द नये पदाधिकारियों कि नियुक्ति...
पंजाब

65 उम्मीदवारों के लिए 12 लाख 87 हजार 837 वोटर करेंगे वोट के अधिकार का प्रयोग

स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए 1563 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए हुई रवाना 7744 पोलिंग स्टाफ वोट प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए निभाएगा अहम भूमिका, जिला चुनाव अधिकारी ने बढ़ाया...
article-image
पंजाब

आरोपी के पैर में लगी गोली : असलाह की बरामदगी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग तो पुलिस ने की थी जबावी कार्रवाई

मानसा :  बुढलाडा में असलाह की बरामदगी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की जिसमें पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। वारदात देर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैंसर-हार्टअटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम : बस पीने का पता होना चाहिए सही तरीका

रम पीने के फायदे बहुत सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन रम सिर्फ दारू नहीं दवा भी है। रम पीने से जहां इंसान को थोड़ा सुरूर मिलता है वहीं हमारी सेहत को...
Translate »
error: Content is protected !!