आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 29 अप्रैल. राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 मंगलवार को आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए सभी हरोलीवासियों का आभार जताया।
उन्होंने हरोली उत्सव का विरोध कर रहे लोगों से सवाल पूछा कि जब मंडी के शिवरात्रि, चम्बा के मिंजर, कुल्लू के दशहरा जैसे मेलों के आयोजन को लेकर कोई सवाल नहीं है फिर हरोली उत्सव से आखिर किसी को क्यों परेशानी होनी चाहिए। ये जनभावनाओं का उत्सव है। इसमें देश भक्ति की लहर है। राज्यपाल जी ने इसका शुभारंभ करते हुए सामाजिक जागरूकता का बड़ा संदेश दिया है। नशा निवारण की बड़ी अलख यहां से जागी है। आखिर इससे किसी को क्यों आपत्ति है।
उन्होंने हजारों की तादाद में मौजूद लोगों से उत्सव के हर साल आयोजन पर राय शुमारी की जिस पर सारे लोगों ने एक स्वर से इस हर साल आयोजित करने की मांग की बल्कि इसकी अवधि बढ़ाने का भी आग्रह किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव अगले साल और भी भव्यता और नए कलेवर के साथ आयोजित किया जाएगा।
अपनी माता जी को याद कर भावुक हुए डिप्टी सीएम
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री अपनी माता जी को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि आज उनकी माता जी की पुण्यतिथि है। वे उन्हें पहले की हरोली के कठिन जीवन और यहां सुविधाओं के अभाव के बारे में बताती थीं।
आज हरोली की जनता के प्यार और आशीर्वाद से हालात बदले हैं। लगातार भविष्य की उज्ज्वल हरोली के निर्माण हो रहा है। यहां पेयजल और सिंचाई सुविधा पर 500 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। सड़कों-पुलों के अरबों के काम चले हैं। हरोली की जनता के जीवन में सुख सुविधाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बता दें, अंतिम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक-श्रोता कांगड़ में उमड़े थे।
समापन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी के गानों पर श्रोता खूब झूमे। वहीं हिमाचली स्टार गायक नेहा दीक्षित ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से समां बांधा। इसके अलावा भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को आह्लादित कर दिया।
इस अवसर पर श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, डॉ. आस्था अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की तैयारी पंजाब के युवाओं को अब करवाएगी पंजाब सरकार : सेहत व परिवार भलाई, बिजली व मेडिकल खोज विभाग में भर्ती हुए 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

चंडीगढ़ : आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की तैयारी पंजाब के युवाओं को अब पंजाब सरकार करवाएगी। उन्हें निजी कोचिंग संस्थानों को यूपीएससी की तैयारी के खातिर मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी। पूरे पंजाब...
article-image
पंजाब

शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीसरा समर कैंप संपन्न :93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के फुट्बालों कोचों ने दी ट्रेनिंग, जिसमें काफी संख्यां लड़कियां भी थी शामिल

गढ़शंकर 1 3 जुलाई : शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा गढ़शंकर में 2 जून से आयोजित तीसरा समर फुटबॉल कोचिंग कैंप संपन्न हो गया। समर कैंप में 93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के...
article-image
पंजाब

23 को गांव दोलोवाल में लड़कियों के लिए लगाया जाएगा विशेष प्लेसमेंट कैंप

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  ज़िला रोजगार सृजन व कौशल विकास प्रशिक्षण अधिकारी रमदीप कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो/मॉडल करियर सेंटर की ओर से जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला प्रोग्राम अधिकारी...
article-image
पंजाब

अब मुख्यमंत्री भगवंत मान विपश्यना ध्यान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में करेंगे : सुनील जाखड़ ने ने एक्स पर लिखा -क्या मुख्यमंत्री ऐसा कर यह साबित करने की कोशिश कर रहे, कि पंजाब का होशियारपुर ध्यान केंद्र पर्याप्त अच्छा नहीं

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल  के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान  भी विपश्यना  साधना करेंगे। जानकारी के मुताबिक भगवंत मान आंध्र प्रदेश के...
Translate »
error: Content is protected !!