आप की सरकार बनते ही सबसे सबसे पहले कुल्हाड़ी गरीबों पर, गरीबों को घरों को रिपेयर के लिए दिए पैसों पर रोक : निमिषा मेहता

by

 

आप की सरकार बनते ही सबसे सबसे पहले कुल्हाड़ी गरीबों पर, गरीबों को घरों को रिपेयर के लिए दिए पैसों पर रोक : निमिषा मेहत
गढ़शंकर हलके के 7138 लोगो के घरों की रिपेयर के लिए मंजूर करवाए थे 6 करोड़ 24 लाख
मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व विधायक रोड़ी को तुरंत गरीबों के पैसे जारी करेंग
गढ़शंकर: आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले गरीबों पर जुल्म करना शुरू कर दिया है। जिसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्रीपंजाब भगबंत मान चुनाव से पहले कह रहे थे बेघरों को अशियाना उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन इन्होंने ने सरकार बनते हुए पहली कुल्हाड़ी गरीबों पर चलाकर उनके घरों की रिपेयर के लिए जारी पैसों को देने पर रोक लगा दी। यह शब्द भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने पत्रकार वार्ता दौरान कहे। उन्होंने कहा कि गावों की पंचायतों व शहरो ंमें पिछली सरकार दुारा जारी की गई ग्रांटों पर रोक लगाने से साफ हो गया है कि यह आम आदमी पार्टी का आम आदमी की बातें नौंटंकी तक सीमित है।
उन्होंने कहा कि गढ़शंकर हलके में 7138 गरीबों को घरों के लिए 6 करोड़ 24 लाख  ग्रांट दिलवाई थी और यह पैसा पंचायतों के खातों में चला गया था तो अव सिर्फ पंचायतों ने चैक काट कर संबंधित लोगो को देने थे। लेकिन अव आप की सरकार दुारा पंचायत को दी गई ग्रांटो पर रोक लगा कर से इन गरीबों पर सीधी चोट की है। यह बिल्कुल गल्त है, क्योंकि आगे बरासात आने वाली है तो जिन गरीबों ने अपने घरों को रिपेयर करवा लेने की उम्मीद थी उन्हें तोड़ा है। इसलिए मुख्यमंत्री भगबंत मान, पंचायत मंत्री व विधायक जय कृष्ण रोढ़ी से अपील करती हूं कि यह गरीबों के घरों के पैसे तुरंत जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का मुझे और भाजपा को कोई सियासी फायदा नहीं होने वाला। कयोंकि चुनाब को अभी पांच वर्ष है लेकिन बात गरीबों की है। इसलिए अवाज बुलंद करना मेरा फर्ज है जो मैं पहले भी करती रही और आने वाले समय में भी करती रहूगी। उन्होंने कहा कि राज्य सभा में भेजे लोग पंजाब की अवाज कितनी उठाते है यह बाद मैं पता चलेगा। लेकिन रियल स्टेट व व्यापारियों को सबसे शोषित वर्ग महिलाओं व दलितों की अनदेखी कर राज्य सभा में भेजा जाना गल्त है।
उन्होंने कहा कि मैने माहिलुपर शहर के बार्ड नंबर दो व आठ में  करीव साठ लाख से पीने के पानी के नए टियुबवैल व बार्ड नंबर गयारह व बारह में दो करोड़ से पाईप लाईन डालने के लिए मंजूर करवाए थे सरकार को उन पर भी तुरंत लगाई रोक हटाकर दोनों टियुबवैल व पाईप लाईनस डलवाने का काम शुरू करवाना चाहिए।

इस अवसर पर मास्टर सरवन राम, प्रधान करनैल सिंह, सुभाष शर्मा, अश्विनी राणा, प्रेम राणा, दलविंदर सिंह, तीर्थ कौर, कमलजीत कौर, मनोहर लाल, मास्टर बलबीर, बुध राम, राणा बुध सिंह, ओंकार सिंह, रत्न सिंह, नरिंदर मोहन निंदी, सोनू अरोड़ा सहित भारी संख्या में इलाके के गांवो के पंच-सरपंच उपस्थित थे।
7138 घरों की रिपेयर के लिए 6 करोड़ 24 लाख करवाए थे मंजूर: गढ़शंकर विधानसभा हलके के ब्लाक गढ़शंकर के गावों के 4696, गढ़शंकर शहर के 341 तो माहिलपुर ब्लाक के गावों के 1549 व माहिलपुर शहर के 552 लोगो के घरों की रिपेयर होनी थी। शहरी क्षेत्र के लोगो को प्रति व्यक्ति 15 हजार तो गावों में प्रति व्यक्ति 10 हजार मंजूर करवाए थे।
हार का कारण सिंबल का चक्कर भाजपा के पक्ष में हवा ना होना : पहले काग्रेस में होने के कारण कुछ दिन पहले भाजपा टिकट मिलने के बाद भाजपा का चुनाव निशान हम हर वोटर तक नहीं पहुंचा सके। लिहाजा विभिन्न गावों भारी संख्यां में लोगो से जव हमारे कार्याकर्ताओं ने पूछा कि वोट किसे डाला तो कहा निमिषा मेहता को तो फिर बटन कौन सा दबाया तो कहते थे पंजे बाला। इसके ईलावा गढ़शंकर ग्रामीण क्षेत्र है तो भाजपा के उल्ट गावों में माहौल बना हूया था।
अग्रिहोत्री की तंगदिली: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा था कि निमिषा के कहने पर गढ़शंकर के युवाओं को जितना संभव हुया रोजगार दिलाने की कोशिश करेगेंं। लेकिन गढ़ीमानसोवाल (गढ़शंकर) का भाजां होने के बावजूद हरोली के विधायक मुकेश अग्रिहोत्री ने तंगदिली दिखाते हुए विधानसभा में कहा कि पंजाब के लोगो को मुख्यमंत्री नौकरियां बांट रहे है। जिससे साफ हो गसा कि वह अपने नौनिहाल के युवकों के रोजगार देने के खिलाफ है।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

2 पूर्व पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद की सजा : सीबीआई कोर्ट ने मजीठा फेक एनकाउंटर में सुनाई सजा

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राकेश गुप्ता की अदालत ने 1992 में मजीठा थाने में फर्जी पुलिस मुठभेड़ करने के दोषी थानेदार गुरभिंदर सिंह और थानेदार प्रशोत्तम सिंह को आजीवन कारावास और दो-दो लाख रुपये...
पंजाब

आखिर पौने दो वर्ष की जांच के बाद आईलेट्स का नकली सर्टीफिकेट देने के आरोप महिला आईलेटस ट्रेनर के खिलाफ मामला दर्ज

कनैडा अैम्बैसी ने पीडि़ता नवजोत कौर पर नकली सर्टीफिकेट होने पर पांच के लिए लगाए दिया था प्रतिवंध गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को आईलेटस का फर्जी र्सटीफिकेट देने पर एक महिला के खिलाफ...
पंजाब

सर्च व कोर्डन ऑपरेशन : 4 जगहों से कुल 24 किलो डोडे , 260 नशीले टीके, 1 जाली नंबर मोटरसाइकिल बरामद

नवांशहर। जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को 12 विभिन्न टीमें बनाकर पूरे जिले में स्पैशल कोर्डन व सर्च आपरेशन चलाकर नशा तस्करों की बस्तियों की जांच की गई तथा लोगों में विश्वास बनाने...
पंजाब

दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देशवासियों को एसबीएस नगर के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय मंगूपुर ने दी बधाई

नवांशहर , 11 नवंबर : एसबीएस नगर के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय मंगूपुर ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देश वासियां को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!