गढ़शंकर । पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। इन चारों सीटों पर 13 नंवबर को मतदान होगा।
आप ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस, भाजपा और शिअद की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है।
चब्बेवाल से मैदान में उतारे उम्मीदवार ईशान चब्बेवाल आप सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल के बेटे है तो बरनाला से उतारे उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल संगरूर के सांसद मीत हेयर के क़रीबी दोस्त है।
पंजाब में विधानसभा सीट डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर है। 28 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं, 30 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख है। वहीं, 13 नवंबर को चारों सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।