आप ने बताई वजह – क्यों केजरीवाल के बेड रूम में लगा है सीसीटीवी कैमरा, ड्रॉइंग रूम में नहीं

by

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित तौर पर पिटाई के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच को सबसे अहम माना जा रहा है। स्वाति मालीवाल का कहना है कि ड्रॉइंग रूम के सीसीटीवी फुटेज से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हालांकि, इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जिस ड्रॉइंग रूम में मारपीट का आरोप लगाया गया है वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा है कि केजरीवाल के बेड रूम में सीसीटीवी लगा है पर ड्रॉइंग रूम में नहीं। उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए जाने या डीवीआर नहीं दिए जाने के आरोपों को खारिज किया है। सौरभ ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और फिर कुछ मीडिया चैनलों से बातचीत में दावा किया कि सीएम के बेड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन ड्रॉइंग रूम में नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने सभी डीवीआर जब्त कर लिए हैं। यहां तक कि सीएम के बेड रूम का सीसीटीवी फुटेज भी दिल्ली पुलिस ले गई है।

क्यों बेड रूम में सीसीटीवी, पर ड्रॉइंग रूम में नहीं :   सौरभ भारद्वाज ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह घटना ड्रॉइंग रूम में हुई है, वहां का वीडियो सामने आया है। ड्रॉइंग रूम में कोई सीसीटीवी नहीं है, दिल्ली पुलिस भी जानती है। हम लोग तो रोज जाते हैं, वहां सीसीटीवी कैसे होगा, जहां मुख्यमंत्री अपने सब मंत्रियों, आने-जाने वाले बड़े-बड़े राजनेताओं से, अलग-अलग मुख्यमंत्रियों से बात करते हैं, वहां पर आप सीसीटीवी थोड़ी ना लगा सकते हैं। वहां भी तो प्रोटोकॉल है, आप यह थोड़ी ना रिकॉर्ड करेंगे कि सबसे क्या बात करते हैं।’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लगे हाथ यह भी दावा किया कि सीएम के बेडरूम में प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनका फुटेज भी दिल्ली पुलिस ले गई है। बेडरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘सीएम के घर के अंदर का जो हिस्सा है, डाइनिंग रूम है, उनका बेडरूम है, अब चूंकि माहौल ही ऐसा कि कोई नौकर-वौकर ही कुछ रख ना दे, कुछ चीज निकाल ली जाए। एहतियात के तौर पर उन्होंने प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। उनका घटना से कोई लेना देना नहीं है। वो सीसीटीवी कैमरा भी दिल्ली पुलिस ले जा चुकी है। बदतमीजी है कि एक मुख्यमंत्री के प्राइवेसी के अंदर दिखाएंगे कि हम आपके बेडरूम का भी सीसीटीवी ले जाएंगे, जबकि उनको पता है कि वहां कोई घटना नहीं हुई। चलिए आप वह भी ले जाइए लेकिन झूठ ना फैलाइए कि सीसीटीवी गायब हो गए, पेन ड्राइव खाली निकली, डीवीआर नहीं मिली।’

पुलिस ने जब्त की डीवीआर :   दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की टीम ने सीसीटीवी डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं ताकि 13 मई को मालीवाल पर हुए कथित हमले की फुटेज हासिल की जा सके। उस दिन केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आप की राज्यसभा सदस्य पर कथित हमला किया था। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि सच को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट के वीडियो को डिलीट कर दिया गया और सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

ऊना में सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन : साबुन व कोसमेटिक उद्योग पर प्रदूषष फैलाने के आरोप लगाते हुए पंजाब व हिमाचल के सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन

एडीसी डा. अमित शर्मा ने प्रर्दशनकारियों से प्रदूषण विभाग के समक्ष मामला रख कर प्रदूषण का समाधान करवाने का दिया अश्वासन ऊना : हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर के सीमा के साथ सटे पंजाब...
article-image
पंजाब

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जारी रखने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्यः मुख्य कृषि अधिकारी

होशियारपुर, 13 जनवरीः जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. दपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस...
article-image
पंजाब

विकास फंडों का सही प्रयोग कर तय समय पर विकास कार्य बनाए जाए यकीनी: करमजीत कौर

चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने ब्लाक तलवाड़ा व हाजीपुर में ‘पंजाब निर्माण प्रोग्राम’ के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा अधिकारियों को टीम बन कर एकजुटता व तालमेल के साथ कार्य करने...
article-image
पंजाब

विधायक डा. नछत्तर पाल के मैडिकल स्टोर से मोबाइल चुराकर चोर भागा : सीसीटीवी में कैद

नवांशहर। हलके के विधायक डा. नछत्तर पाल के राहों स्थित मैडिकल स्टोर से एक युवक 18 हजार रुपए का मोबाइल चुराकर फरार हो गया। चोर ने कैसे चतुराई से मोबाईल चोरी किया इसकी पूरी...
Translate »
error: Content is protected !!