आप नेता नितन नंदा पर फायरिंग : चंडीगढ़ के पूर्व DSP दिलशेर चंदेल पर लगे आरोप

by

श्री आनंदपुर साहिब : श्री आनंदपुर साहिब आम आदमी पार्टी के नेता नितन नंदा पर फायरिंग का मामला सामने आया है। उन्हें सिर में गोली लगने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है  आरोप है कि चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी दिलशेर चंदेल नितिन नंदा फायरिंग की है।

दरअसल, नितिन नंदा जब आनंदपुर साहिब में किसी समारोह में खाना खा रहे थे,  दिलशेर चंदेल पूर्व डीएसपी चंडीगढ़ पुलिस, राम कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर 3 गोलियां चलाई गईं। नितिन  जिनमें से एक गोली उनके सिर के पीछे लगी, जबकि 2 गोलियां उनके शरीर को छूकर निकल गईं।                   जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब नितिन नंदा एक समारोह में शामिल होने गए थे।  गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौके पर हड़कंप मच गया और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।  घटना उस समय हुई जब नितिन नंदा अपने ही गांव में एक लड़की की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। वे जब खाना खा रहे थे, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। उस वक्त उनके साथ उनका गनमैन भी मौजूद था, जो खाना खा रहा था। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी दिलशेर सिंह भी उसी विवाह समारोह में मौजूद थे।

दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद : एसपी गोसल ने बताया कि यह घटना आपसी संपत्ति विवाद से जुड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मौके से सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

डीएसपी दिलशेर का विवादों से नाता पुराना :  दिलशेर का विवादों से पुराना नाता रहा है। 11 अगस्त 2010 को सीबीआई ने दिलेशर को सब इंस्पेक्टर हंसराज और दो निजी व्यक्तियों सतवंत सेठी व उसके भाई जुझार सिंह सेठी के साथ पंचकूला के गगन गुप्ता से 40 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि यह रकम गगन गुप्ता के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस में हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट से नियमित जमानत दिलाने के नाम पर मांगी गई थी। हालांकि, 3 मई 2011 को सीबीआई की चार्जशीट में डीएसपी दिलशेर सिंह को क्लीन चिट दे दी गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रोबोटिक सर्जरी की मिलेगी सुविधा, आपातकालीन मेडिसन विभाग भी बनेगा : राज्य के सभी मेडिकल कालेज वल्र्ड क्लास टेक्नोलाॅजी से होंगे लैस: बाली

धर्मशाला, 04 नवंबर। राज्य के सभी मेडिकल महाविद्यालयों को वल्र्ड क्लास मेडिकल टेक्नोलाॅजी से लैस किया जाएगा इसके तहत मेडिकल कालेज टांडा, शिमला, हमीरपुर, चंबा, नेरचैक में रोबोटिक सर्जरी का कार्य आरंभ किया जाएगा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

587 लोगों की टीम : GPS से ट्रैकिंग, पहली बार हो रही पहाड़ी गायों की गणना

मंडी. हिमाचल प्रदेश में पहली बार पहाड़ी गायों की अलग से गणना की जा रही है. इससे पहले, प्रदेश में कभी भी पहाड़ी गायों की गणना नहीं की गई है और इसी कारण प्रदेश...
article-image
पंजाब

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने मध्य और निम्न वर्ग के लोगों की कमर तोड़ी- सांसद मनीष तिवारी

बंगा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास के लिए बांटे 12 लाख रुपये के ग्रांट के चेक नवांशहर/बंगा, 9 अप्रैल: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने देश लगातार...
article-image
पंजाब

डिप्टी कमिश्नर ने जिला ई-गर्वनेंस कोआर्डिनेटर रंजीत सिंह को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं देने के कार्य के लिए सराहा कोविड-19 महांमारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी पूरे जोश से निभाई ड्यूटी होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत...
Translate »
error: Content is protected !!