वन मंडल डलहौजी से संबंधित विभिन्न एफसीए मामलों की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित
कहा, द्वितीय चरण के अंतर्गत मामलों की अनुपालना शीघ्र सुनिश्चित बनाई जाए
एएम नाथ। चंबा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के अंतर्गत वन मंडल डलहौजी से संबंधित विभिन्न मामलों की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति मामलों के तहत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि वन मंडल डलहौजी के अंतर्गत लोक निर्माण मंडल चंबा के तहत 1 मामले को स्टेज वन के तहत अनुमोदित किया जा चुका है तथा एक पर प्रक्रिया जारी है। इसी तरह लोक निर्माण मंडल डलहौजी के अंतर्गत परिवेश पोर्टल-1 पर 41 मामले तथा परिवेश पोर्टल-2 पर विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत 16 मामले अनुमति के लिए प्रक्रिया में है।
मुकेश रेपसवाल ने विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अंतर विभागीय समन्वय के आधार पर विभिन्न चरणों पर लगने वाली आपत्तियों के समयबद्ध समाधान को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वीकृति के द्वितीय चरण के अंतर्गत मामलों की अनुपालना शीघ्र सुनिश्चित बनाई जाए।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. विक्रमजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जोगिंदर शर्मा तथा नरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
