आम जन की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : राजेश धर्माणी

by
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एएम नाथ।  घुमारवीं (बिलासपुर), 12 नवम्बर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है तथा इस दिशा में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। राजेश धर्माणी आज घुमारवीं में आयोजित उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में जन शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल रहे। बैठक का संचालन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) घुमारवीं गौरव चौधरी ने किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित में आम लोगों से प्राप्त होने वाली सभी जन शिकायतों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रमुख ध्येय है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि इस उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक का उद्देश्य भी जनता से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित कई जन शिकायतें गैर सरकारी सदस्यों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं जिन पर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्राप्त कुछेक मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है जबकि अन्य मामलों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
राजेश धर्माणी ने कहा कि बैठक में प्राप्त जन शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि तथ्यों की पुष्टि कर उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि समिति के गैर-सरकारी सदस्यों को भविष्य में बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व अपनी समस्याएं या एजेंडा लिखित रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संबंधित विभाग पूर्व तैयारी के साथ समस्याओं का समाधान प्रस्तुत कर सकें।
उन्होंने बैठक में गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए जन कल्याणकारी मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की और संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि टी-जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण सुनिश्चित किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम की जा सकें। उन्होंने जलशक्ति विभाग को प्राप्त जन शिकायतों पर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने और समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं उपमंडल में चिट्टा (मादक पदार्थों) के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशा उन्मूलन को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना की तथा उम्मीद जताई वह भविष्य में भी इसी गति के साथ चिटटा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखे।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि उप तहसील भराड़ी के भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है तथा भूमि का हस्तांतरण संबंधित विभाग को कर दिया गया है। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर उन्हें जल्द सुधारने के भी निर्देश दिए।
बैठक में एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न वर्गों के लिए एचआरटीसी के बसों में सफर करने के लिए हिम बस कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन कार्डों को बनाने के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने ऐसे 42 प्रकार के रियायती पास वाले वर्गों से आहवान किया कि वह समय पर हिम बस कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें भविष्य में असुविधा का सामनन न करना पड़े।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आगजनी से मकान की ऊपरी छत सहित घास की 1000 पूलें जलकर राख़ : हिमगिरी के टिकरी गाँव में

चम्बा : चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत हिमगिरी के टिकरी गाँव में भयानक आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार क़ो लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। यहाँ एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भनौता में राक्षसी ताड़का ने ऋषियों के यज्ञ को किया तहस-नहश मचाया तांडव : भगवान राम चंद्र ने किया ताड़का का वध

एएम नाथ। चम्बा :  राम लीला क्लब भनौता में नवरात्रे की तीसरी संध्या में कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को मोहित किया। आज के कार्यक्रम में कलाकार धीरू ने ताड़का का मुख्य किरदार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में कांग्रेस के बाद भाजपा को लगा बड़ा झटका : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने दिया इस्तीफा, कहा, अब कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ सकते

एएम नाथ। केलंग : लाहौल स्पीति में सियासी उठा पटक के बीच आज पूर्व मंत्री रामलाल मारकण्डा लाहौल स्पीति पहुँचे। केलंग में आयोजित पार्टी बैठक व शक्ति प्रदर्शन के बीच जब भाजपा टिकट आबंटन कांग्रेस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने दिया आदेश – 2012 से पहले पदोन्नत सीएचटी को प्रमोशनल इंक्रीमेंट का दिया जाए लाभ

एएम नाथ । शिमला : 1 दिसंबर 2012 से पहले पदोन्नत हुए सीएचटी को हेड टीचर पद के प्रमोशनल इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने...
Translate »
error: Content is protected !!