एएम नाथ। चम्बा : आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा योग सर्वोदय अभियान के तहत 2 अक्टूबर से प्रतिदिन चंबा के चौगन में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सुमन ने बताया कि आयुष विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रम चंबा चौगान में सुबह 06:30 से 07:30 तक शिविर का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारी डॉ ज्योति पूरी को तैनात किया गया है, तथा विभाग के प्रशिक्षित प्रशिक्षक योग सिखाएंगे।अतः सभी चंबा निवासीयों से निवेदन है कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए बढ़ चढकर शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।