अमृतसर/दलजीत अजनोहा : अमृतसर में बतौर डी सी पी (जांच) के पद पर आर पी एस संधू की ओर से अपना पदभार संभाला,इस अवसर पर पहले उन्हें पुलिस की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और अधिकारियों किया ओर से उनका बुक्के देकर स्वागत किया गया स. संधू इस से पहले लुधियाना में बतौर एस एस पी विजिलेंस तैनात थे उन्होंने अमृतसर में अपना चार्ज संभालते हुए कहा के बह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी तनदेही मेहनत और लगन से निभायेंगे और और अपने पास आए हर मामले की जांच गहनता से करते हुए पूरा पूरा इंसाफ करेंगे