*आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की ज़रूरत – सरपंच सोमनाथ राणा

by

-गांव मजारी में पौधारोपण की रस्मी शुरुआत बुज़ुर्गों के हाथों करवाई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक घने और छायादार पेड़ लगाना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बनता जा रहा है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

इन शब्दों की अभिव्यक्ति, पिछले करीब 28 वर्षों से गांव मजारी की सेवा कर रहे सरपंच श्री सोमनाथ राणा द्वारा पौधारोपण की रस्म अदा करने के अवसर पर की गई। अपनी मातृभूमि से जुड़े, महिला सशक्तिकरण और हर कार्य में माताओं/बहनों की भागीदारी को समर्पित श्री राणा ने इस वर्ष पौधारोपण की रस्म बुज़ुर्ग माता श्रीमती संध्या देवी जी और श्रीमती शकुंतला देवी जी के हाथों पौधे लगवाकर करवाई।

सरपंच श्री राणा ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल, हवा की गुणवत्ता में सुधार, पानी और मिट्टी की सेहत को बचाने में पेड़ों की अहम भूमिका है। नागरिकों की अच्छी सेहत को सुनिश्चित करने के लिए साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पेड़ ही ऑक्सीजन का स्रोत हैं, जो धरती पर मानव जीवन का आधार हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लगाए गए पौधे युवाओं की कड़ी मेहनत के चलते 100 प्रतिशत सफल हुए हैं, जिनमें मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के पास लगी त्रिवेणी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। त्रिवेणी में पीपल, बरगद और नीम के पौधे एक ही स्थान पर लगाए जाते हैं। इसके अलावा, जहां त्रिवेणी का पंजाबी संस्कृति में विशेष स्थान है, वहीं ये तीनों पेड़ हवा को शुद्ध रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सरपंच श्री सोमनाथ राणा ने इस पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले सभी युवाओं की भी सराहना की जो पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार पौधे लगाने और उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के चारों ओर हरियाली बनाए रखने के लिए जहां हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जाता है, वहीं पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाड़ लगाकर सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से इस नेक कार्य में सहयोग देने और पौधों की देखभाल को भी अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझने की अपील की।

उन्होंने गांव के निवासियों से नम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि जब जेठ-हाड़ की गर्मी से राहत और ठंडी हवा की चाहत के लिए हम अपने कूलरों में दो बाल्टियां पानी डालते हैं, तो एक गड़वी (बर्तन) पानी इन पौधों में डालने की भी कृपा ज़रूर करें।

इस अवसर पर सरपंच सोमनाथ राणा के साथ सतविंदर राणा, राकेश राणा, नंबरदार सुभाष राणा, विद्यासागर, संजू राणा, रघुविंदर राणा, दलजीत भट्टी, सुभ राणा, जस्सी राणा प्रमोद राणा, शिव कुमार राणा, सतीश राणा (गब्बर), संदीप कुमार, बलजीत राणा, करण राणा, साहिल राणा, नितिन मान, गगन, प्रदीप राणा के अलावा अन्य वालंटियर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अपहरण और हत्या के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 9 साल बाद अब जांच के लिए एसआईटी गठित

अप्रवासी भारतीय पर दर्ज अपहरण और हत्या के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 9 साल बाद अब जांच के लिए एडीजीपी एएस राय की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट...
article-image
पंजाब

AAP Government Pushes Punjab into

No Education Revolution Possible Without Teachers – Dr. Karimpuri Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 4 : Bahujan Samaj Party (BSP) Punjab President and former Rajya Sabha MP Dr. Avtar Singh Karimpuri has strongly criticized the Aam Aadmi...
article-image
पंजाब

पति ने पत्नी का कर दिया राजफाश : 16 महीने बाद पति कोमा से लौटा , प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या की कोशिश

मोगा  : पंजाब के मोगा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 महीने बाद कोमा से लौटे शख्स ने पत्नी को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह...
article-image
पंजाब

युवती ने नए बॉयफ्रेंड से मिलकर पुराने प्रेमी की जमकर की पिटाई : बेहोशी की हालत में फिर नहर में दिया फेंक

जगराओं  :  लुधियाना जिले में पुलिस थाना जोधा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को पहले बुलाया और फिर...
Translate »
error: Content is protected !!