इंतकाल दिवस पर 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल -DC अपूर्व देवगन

by

लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा निपटारा
चंबा 20 अक्तूबर-
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर जिला में लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील व उप तहसील पर कार्यरत सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी निपटाए गए मामलों को सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने लंबित इंतकालों के संबंध हितधारकों से आह्वान किया है कि निर्धारित स्थान और समय पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन गुदयाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के 30 अक्टूबर को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन भरमौर जबकि 21 अक्टूबर को पटवार भवन खणी व होली में इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 अक्टूबर को पटवार भवन केलन व चुवाड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन परछोड व होबार में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन टुन्डी व सिहुंता और 31 अक्टूबर को पटवार भवन कथेड व धुलारा में इंतकाल किए जाएंगे।
अपूर्व देवगन ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 अक्टूबर को कानूगो भवन थल्ली में इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को तहसील कार्यालय सलूणी व पटवार भवन किहार तथा 31 अक्टूबर को पटवार भवन डियूर व तहसील कार्यालय सलूणी में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन भटोली और 31 अक्टूबर को पटवार भवन वनीखेत में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील पांगी के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन किलाड़ जबकि 31 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह साच में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने यह बात भी बताया कि उप तहसील स्तर पर पुखरी उप तहसील के अंतर्गत 30 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन राजनगर जबकि उप तहसील धरवाला में 30 अक्टूबर को पटवार भवन बकाण और 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय धरवाला में इंतकाल किए जाएंगे।
इसी तरह उप तहसील ककीरा के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन घटासनी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल होंगे।
इसके अतिरिक्त उप तहसील तेलका के अंतर्गत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल किए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

होटल बुकिंग का काम हिमाचल पर्यटन निगम ने निजी कंपनी को सौंपा : कर्मचारियों मिले लाभ

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) अपने होटलों में कमरों की बुकिंग निजी कंपनी से कराएगा, जो निगम को लाखों रुपये एडवांस में देगी। चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम : 27 व 28 जनवरी को जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे

ऊना, 26 जनवरी – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु 27 व 28 जनवरी को जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 जनवरी को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

XEN सुरेंद्र धीमान का फूलों का गुलदस्ता देकर बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन, नंगल ने किया अभिनंदन

नंगल । बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन नंगल दुआरा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता भवन निर्माण टाउनशिप मंडल  XEN टाउनशिप डिविजन का कार्यभार संभालने पर  सुरेंद्र धीमान को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रोडक्शन व प्रोडक्शन हेल्पर के पदों हेतू साक्षात्कार 11 अगस्त को ऊना में

ऊना, 9 अगस्त – मैसर्ज़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन मैहतपुर द्वारा 11 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार...
Translate »
error: Content is protected !!