इश्क में हुई चाकूबाजी : चचेरे भाइयों के हमले में एक की मौत तो दूसरे की हालत नाजुक

by

नवांशहर :  नवांशहर में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई। मोहल्लों के कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को रोककर पहले मारपीट की।  उसके बाद क्रिच से वार करके उसकी हत्या कर दी। मृतक का छोटा भाई अपने बड़े भाई को हमलावरों से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था।

इस दौरान आरोपियों ने उसपर भी तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों गंभीर जख्मी हो गए. परिजन दोनों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले गए, जहां जगदीप सिंह 35 साल की मौत हो गई। जबकि गंभीर जख्मी जगतार सिंह चंडीगढ़ 32 सेक्टर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 नौजवान तथा हमलवार की माता जसविंदर कौर को खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
मृतक के पिता ने बचाव के लिए अपने दूसरे लड़के जगतार सिंह को बुलाया। जब उसने छुड़ाना शुरू किया तो हरगोपाल सिंह की माता जसविंदर कौर ने भी अपने बेटे से कहा की इन दोनों का आज काम तमाम कर दो। क्योंकि हम लोग के रास्ते में रोड़ा हैं।  इसके बाद दोनों भाई हरगोपाल तथा सौदागर ने गुस्से में आकर जगदीप और जगतार पर तेज धारदार हथियार से लगातार कई हमले किए और मौके से फरार हो गए।
 डीएसपी सब डिवीजन नवांशहर राजकुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के पिता निर्मल सिंह ने बयान दर्ज करवाया है।  राहों थाना के अंतर्गत मोहल्ला दुग्गलां में गुरुवार की रात में जगदीप अपने पिता के घर से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहा था। बीच में ही पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने जगदीप को पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया। हमलावर हरगोपाल ने अपनी जेब में से तेज धारदार चाकू निकालकर तथा सौदागर सिंह ने क्रीच से जगदीप पर हमलाकर दिया।
डीएसपी ने यह भी कहा कि घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। मृतक के चाचा की बहु को आरोपियों के चाचा के लड़के परमवीर सिंह ने करीब 2 साल से प्रेम जाल में फंसा करके अपने पास रखा हुआ है।  इसी के चलते इन दोनों भाइयों पर हमला किया, जिसके बाद जगदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गर्मी व बारिश के कारण डेंगू रोगों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक के सभी सकूलों में डेंगू प्रति जागरूकता अभियान शुरू : एसएमओ डॉ. रघबीर सिंह

गढ़शंकर : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर पीएचसी पोसी के एसएमओ डॉ. रघबीर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सकूलों में फील्ड स्टाफ द्वारा जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया...
article-image
पंजाब

चुनावी ड्यूटी संबंधी डीटीएफ का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम गढ़शंकर से मिला

गढ़शंकर, 11 मई : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब इकाई गढ़शंकर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुखदेव डांसीवाल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 में कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याओं और चुनाव ड्यूटी को लेकर...
article-image
पंजाब

मारा गया बब्बर खालसा का आतंकी विस्फोट में निकाल रहा था बिस्फोटक, ब्लास्ट में दोनों हाथ उखड़े

अमृतसर पुलिस ने बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी की मौत का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि वो विस्फोटक को निकालने की कोशिश कर रहा था. तभी ब्लास्ट हो...
article-image
पंजाब

एक पेड़ मां के नाम-2 का जिला चंबा के 11 विद्यालयों में आगाज : 1130 छात्रों 146 माताओं और 154 अध्यापकों ने स्कूल के अन्दर व आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न किस्मों के लगाए 585 पौधे

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें स्कूलों के वि‌द्यार्थियों व उनकी माताओं तथा स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित इको क्लब, एन.सी.सी., भारत स्काउट एण्ड...
Translate »
error: Content is protected !!