उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी का परीक्षण जरूरीः संजीव

by
कृषि विभाग ने लगाए 20 मिट्टी प्रशिक्षण शिविर, किसान को बांटे बीज व जैव उर्वरक
ऊना – विकास खंड उना के अंतर्गत कृषि विभाग ने मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंबन को बढ़ावा देने के लिए मार्च माह में 20 मिट्टी प्ररीक्षण शिविरों का आयोजन किया, ताकि किसान मिट्टी परीक्षण के आधार पर खादों का सन्तुलित उपयोग व फसलों का चयन कर सकें। मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट किसानों को ‘मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड’ पर उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कार्ड किसानों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत बटूही, घंडावल, देहलां, बीनेवाल, पूना, मलूकपुर, फतेहपुर, चड़तगड़, जुडोवाल, फतेहवाल, नंगड़ा, खानपुर, बसाल, बसोली, मदनपुर, मजारा, मैहतपुर, बदौली व सासन शामिल है। इन शिविरों में 1200 किसानों को सब्जियों व जैव उर्वरक भी बांटे गए।
यह जानकारी देते हुए डॉ. संजीव कुमार कृषि विषयवाद विषेषज्ञ ऊना ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना वर्ष 2015 से आरंभ हुई, जिसका उद्देश्य फसलों में पोषक तत्वों की कमी की भरपाई, मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करना व मिट्टी की उर्वरकता संबंधी समस्याओं का निदान करना है। सरकार इस योजना की प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक आधार और वेब आधारित मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल के माध्यम से कर रही है।
उन्होंने कहा कि उर्वरकों के संतुलित उपयोग हेतु मिट्टी का परीक्षण अति आवश्यक है। मिट्टी परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का संतुलित उपयोग किए जाने से फसलोत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि होती है। अच्छी उपज के लिए यह आवश्यक हो गया है कि प्रमुख तत्वों के साथ-2 गौण एवं सूक्ष्म तत्वों का प्रयोग भी मिट्टी परीक्षण के आधार पर किया जाए। किसानों की सुविधा के लिए जिले में विभाग की एक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित हैं इसके अतिरिक्त एक मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने आगे कहा कि भूमि से पोषक तत्वों के अधिक दोहन के कारण मृदा स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। हमारी फसलें जिस मात्रा में पोषक तत्वों का भूमि से अवशोषण कर रही हैं, किसान उस मात्रा में उसकी भरपाई नहीं कर रहे हैं। मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि रसायनिक उर्वरकों, देसी खादों, हरी खादों व जैविक खादों का मिल-जुल कर प्रयोग किया जाए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यहां पहुंचे और हनुमान जी के चरणों में शीश नवाया

शिमला :  प्रसिद्ध जाखू हनूमान मंदिर  में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते खासी भीड़ उमड़ी। यहां पर विदेशी सैलानी भी खासी संख्या में नजर आए और कीर्तन भजन में लीन, झूमते...
हिमाचल प्रदेश

7 से 13 फरवरी तक पुराना बस स्टैंड चिंतपूर्णी से शंबू बैरियर सड़क यातायात बंद

ऊना 5 फरवरी: जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुभाग 115 व 116 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए 7 फरवरी से 13 फरवरी तक मैनहोल चैंबर निर्माण के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आधी रात को लड़कियों को मिलने के लिए बुलाता था : एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का आरोप

चंडीगढ़  : चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर देर रात तक मैसेज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक विवेक शर्मा ने बंगाणा में नए बस अड्डे के लिए भूमि के शीघ्र चयन के दिए निर्देश : अधिकारियों संग बैठक में की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

रोहित भदसाली।  ऊना, 13 सितंबर. कुटलैहड़ विधानसभा के विधायक विवेक शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल और विभिन्न...
Translate »
error: Content is protected !!