होशियारपुर, 04 नवंबरः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पंजाब की चब्बेवाल, गिद्धड़बाहा, बरनाला और डेरा बाबा नानक सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए मतदान तिथि में बदलाव किया गया है। तिथियों में बदलाव के बाद अब विधान सभा उप-चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना और चुनाव कार्य की पूर्णता तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मतगणना 23 नवंबर को और चुनाव कार्य की पूर्णता 25 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग को विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों और कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा रिप्रेजेंटेशन दी गई थी , जिसमें अनुरोध किया गया था कि 13 नवंबर 2024 को कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के कारण मतदान की तिथि में बदलाव किया जाए। इन आयोजनों के चलते लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न व्यवस्थागत समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और मतदान में नागरिकों की भागीदारी कम हो सकती है। इन सभी पहलुओं और प्राप्त अनुरोधों पर विचार करते हुए आयोग ने निर्णय लेते हुए उप-चुनाव के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर से से बदलकर 20 नवंबर कर दी है।