उपलब्धियों एवं कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की : आकांक्षी जिला कार्यक्रम चम्बा के केंद्रीय प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार ने की बैठक की अध्यक्षता

by

संस्थागत प्रसव की दर में वृद्धि हेतु स्वास्थ्य विभाग को और अधिक सघन प्रयास करने के निर्देश

एएम नाथ। चंबा : उपमंडल चुवाड़ी स्थित खंड विकास कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम चंबा के केंद्रीय प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा) द्वारा की गई।
बैठक में आकांक्षी जिला चंबा के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों एवं कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों के संदर्भ में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. रजनीश कुमार ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित प्रदर्शन संकेतकों के अनुरूप जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रदर्शन की सराहना करते हुए अधिकारियों को और अधिक प्रभावी प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा नीति आयोग से प्राप्त प्राइज मनी के तहत जिले में खोली गई नई 20 लाइब्रेरी, प्री प्राइमरी के 17 नए स्कूल बनाने वहीं सीएसआर के तहत भवन हीन विद्यालयों के भवन निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की समीक्षा करते हुए जिले में संस्थागत प्रसव की दर में वृद्धि हेतु स्वास्थ्य विभाग को और अधिक सघन प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कम जन्म भार वाले बच्चों की बढ़ती दर पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संबंध में अध्ययन कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
डॉ. रजनीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर विशेष रूप से जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने तथा घुमंतू समुदायों को जागरूक कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
कृषि एवं बागवानी क्षेत्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि करने तथा किसानों को फसल बीमा योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन विभाग को जिले में घटते पशुपालन व्यवसाय को पुनः बढ़ावा देने हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा, मुकेश रेपसवाल द्वारा बैठक का संचालन किया गया। उन्होंने प्रदर्शन संकेतकों के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा कुछ क्षेत्रों में आ रही समस्याओं से डॉ. रजनीश कुमार को अवगत करवाया, जिस पर डॉ. रजनीश कुमार ने उक्त विषयों को सक्षम स्तर पर प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अमित मैहरा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी (परियोजना) जीवन कुमार, जिला विकास अधिकारी तिवेंद्र चिनोरिया, उप निदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, उप निदेशक बागवानी प्रमोद शाह, उप निदेशक पशुपालन राकेश भंगारिया, उप निदेशक शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, एलडीएम अग्रणी बैंक डी.सी. चौहान सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

20 वर्षों से बिस्तर पर लाचारी में जी रही थीं 55 वर्षीय कमला देवी – दिव्यांग कमला देवी के लिए सहारा बनी मंडी रेडक्रॉस सोसायटी

मंडी, 13 फरवरी। बीते 20 वर्षों से बिस्तर पर लाचारी का जीवन जी रही मंडी जिले के शिलग गांव की कमला देवी के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी एक मजबूत सहारा बनी है। रेडक्रॉस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करना : SDM विकास शुक्ला

कुल्लू 25 जनवरी :  कुल्लू स्थित देव सदन में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईएएस इशांत जसवाल कांगड़ा के नए एसडीएम

एएम नाथ। कांगड़ा : आईएएस इशांत जसवाल कांगड़ा के नए एसडीएम होंगे। 2021 बैच के आईएएस इशांत जसवाल जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पड़यालग के रहने वाले हैं। उनके पिता पूर्व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नए कानूनों का मूल उद्देश्य न्याय प्रदान करना है, न कि दंड देना : नए आपराधिक कानूनों के तहत 1 जुलाई, 2024 से सभी मामलों को दर्ज किया जाएगा : एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी

नए कानूनों से संपूर्ण आपराधिक न्याय प्रणाली और समग्र रूप से समाज को लाभ होगा”: एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था हिमाचल प्रदेश व्हाट्सएप संदेश भी साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य होंगे एएम नाथ। शिमला 26...
Translate »
error: Content is protected !!