ऊना के गांव बसोली का रोहित जसवाल मर्चेंट नेवी में बना कैप्टन

by

लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर पाया मुकाम

एएम नाथ। ऊना :  जिला ऊना के गांव बसोली रोहित जसवाल ने अपनी लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर मर्चेंट नेवी में कैप्टन का प्रतिष्ठित रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। केवल सिंह जसवाल और स्वर्गीय निर्मला जसवाल के बेटे रोहित जसवाल आज युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।


रोहित की प्रारंभिक शिक्षा गांव बसोली के सरकारी स्कूल से शुरू हुई, जहाँ उन्होंने सातवीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के प्रति उनकी लगन और भविष्य में कुछ बड़ा करने की चाह ने उन्हें डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना तक पहुंचाया। वर्ष 2006 में उन्होंने जमा दो की शिक्षा पूरी की और यहीं से उनके सपनों को दिशा मिलने लगी। समुद्र से जुड़े पेशे में जाने का सपना लिए रोहित ने 2008 में आईएमयू की परीक्षा पास की और चेन्नई स्थित एचआईएमटी में बीएससी नॉटिकल साइंस में दाखिला लिया। कड़ी ट्रेनिंग और कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित करते हुए उन्होंने 2009 में पहली बार बतौर कैडेट शिप पर कदम रखा। यही से उनके मर्चेंट नेवी करियर की वास्तविक शुरुआत हुई।
पिछले 16 वर्षों में रोहित जसवाल ने समुद्र के अनगिनत सफर तय किए, कई चुनौतियों का सामना किया और अपने कौशल व नेतृत्व क्षमता को बेहतर बनाते हुए लगातार आगे बढ़ते रहे। अब जाकर वह मुकाम हासिल हुआ, जिसका सपना हर नौसैनिक देखता है। रोहित जसवाल को मर्चेंट नेवी में कैप्टन के उच्च पद पर पदोन्नत कर दिया गया। यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। रोहित जसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की पहाड़ी गाय गौरी के संवर्धन के लिए 4.64 करोड़ रुपये का प्रोजैक्ट मंजूर – वीरेन्द्र कंवर

स्टेट वेटरिनरी काउंसिंल के जोनल सैमिनार में पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी ऊना  – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल की पहाड़ी गाय गौरी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

290 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ भाई-बहन गिरफ्तार : बहन के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं चार मामले

290 ग्राम नशीले पदार्थ सहित महिला व युवक गिरफ्तार गढ़शंकर, 25 सितंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने भाई बहन को 290 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध...
हिमाचल प्रदेश

फाॅर्म-सी जमा करवाना सुनिश्चित करें लाभार्थी – अनीता गौतम

ऊना, 24 मार्च – कौशल विकास एवं बेरोजगारी भत्ता/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी अपना स्व-प्रमाणित घोषणा प्रपत्र (फाॅर्म-सी) संबंधित रोजगार कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के परेल में पंचर की दुकान में टायर फटने से व्यक्ति की मौत

एएम नाथ। चम्बा : चंबा जिला के सुल्तानपुर के साथ लगते मोहल्ला परेल में शनिवार को एक टायर पंचर की दुकान में टायर फटने से हुए जोरदार धमाके में टायरमैन की दर्दनाक मौत हो...
Translate »
error: Content is protected !!