ऊना गोलीकांड पर जांच जारी, राजनीति न करें जयराम ठाकुर : विक्रमादित्य सिंह

by

रोहित जसवाल । शिमला : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में बातचीत करते हुए ऊना और शूलिनी यूनिवर्सिटी गोलीकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों का कड़ा जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच जारी है, इसलिए इस पर अनावश्यक राजनीतिक बयानबाजी उचित नहीं है। उन्हीनों ने याद दिलाया कि जयराम ठाकुर के कार्यकाल में भी हिमाचल प्रदेश में कई गोलीकांड हुए थे, लेकिन मूल विषय यह है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कैसे की जाती है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और हर मामले में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।

वास्तविकता यह है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। सरकार अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है और किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश के कई दुर्गम क्षेत्रों में हालिया आपदाओं के कारण सड़क संपर्क अभी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। ऐसे में सभी क्षेत्रों में एक साथ चुनाव करवाने में कठिनाइयां आ रही हैं। जैसे ही सड़कें बहाल होंगी, पंचायत चुनाव समयबद्ध तरीके से करवा दिए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयोग और प्रदेश सरकार मिलकर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। नशा विरोधी अभियान पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ व्यापक और सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ट्रेकिंग पर रोक : कांगड़ा जिला में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध

कांगड़ा :  जिला दंडाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी किए आदेश धर्मशाला, 24 जुलाई। कांगड़ा जिला में मानसून सीजन में 15 सितंबर तक ट्रेकिंग पर पूर्णतयः रोक लगा दी गई है इस...
पंजाब

श्री गुरु रविदास जी के 644वें प्रकाश पर्व पर श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में आज होगा प्रदेश स्तरीय समागम

कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी सहित विभिन्न धार्मिक व राजनीतिक शख्सियतें होंगी शामिल डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया प्रबंधों का जायजा खुरालगढ़( मनजिंदर सिंह पैसरां )26 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर डा. शेना...
article-image
दिल्ली , पंजाब

महिला आयोग दिल्ली ने जताई आपत्ति, महिलाओं से माफी मांगने को कहा : पुणे योग शिविर में बाबा रामदेव द्वारा दिए बयान पर

चंडीगढ़। पुणे के एक योग शिविर में शामिल होने के दौरान योग गुरु बाबा राम देव द्वारा महिलाओं के लिए की गई टिप्पणी दिल्ली महिला आयोग ने आपत्ति जताई है। बता दें कि बाबा...
Translate »
error: Content is protected !!