ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने सलोह में 3.48 करोड़ रुपए से बने सब स्टेशन का किया लोकार्पण

by

सुखराम चैधरी ने ढक्की स्कूल में किया 79 लाख से बनने वाले 8 कमरों के ब्लॉक का शिलान्यास
ऊना, 13 सितंबरः बहुद्देशीय परियोजनाएं तथा ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने आज हरोली विस क्षेत्र के सलोह में 3.48 करोड़ रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इस सब स्टेशन के बनने से ग्राम पंचायत सलोह, घालूवाल, बढ़ेड़ा अप्पर व लोअर भदसाली में लो-वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने रावमापा ढक्की में 79 लाख रुपए से बनने वाले 8 नए कमरों का शिलान्यास भी किया।
ढक्की में जन सभा को संबोधित करते हुए सुखराम चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां बिजली का दोहन करने के लिए प्रयासरत है, वहीं लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलवाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन-जन को समय पर कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने तथा विभिन्न समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं तथा पुराने ट्रांसफार्मरों का स्तरोनयन भी किया जा रहा है।
सुखराम चैधरी ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी विद्युत लाइनों के लिए पहले से लगे जर्जर खंबों को बदलने का कार्य निर्धारित समय सीमा के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में उनके विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं को समयबद्ध सुलझाने के निर्देश दिए।
प्रदेश सरकार चला रही अनेकों कल्याणकारी योजनाएं
सुखराम चैधरी ने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए किया है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपए, जबकि विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया है। अब पेंशन 70 वर्ष की आयु में मिल रही है तथा महिलाओं के लिए पेंशन प्राप्त करने की आयु घटाकर 65 वर्ष कर दी है। आने वाले समय में इस आयु सीमा को और कम किया जाएगा।
प्रो. राम कुमार ने हरोली के लिए मांगा डिवीजन
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली में बिजली विभाग का डिवीजन खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरोली में बहुत से उद्योग स्थापित हैं और नए उद्योग भी आ रहे हैं। जिसके लिए यह बिजली विभाग का मंडल खोला जाना आवश्यक है। साथ ही प्रो. राम कुमार ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने 700 ट्यूबवैल को बिजली के कनेक्शन प्रदान किए हैं जिससे किसानों का खर्च कम हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग 250 ट्यूबवैल के लिए बिजली की कनेक्शन की आवश्यकता है।
ऊर्जा मंत्री ने प्रो. राम कुमार की दोनों मांगों को स्वीकार किया तथा कहा कि डिवीजन खोलने के लिए वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात करेंगे। वहीं उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को हरोली विस क्षेत्र में 300 ट्यूबवैल को बिजली का कनेक्शन प्रदान करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. रामकुमार उपाध्यक्ष, औद्योगिक विकास निगम हिमाचल प्रदेश, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा, महामंत्री अर्जुन सिंह, एसएमसी के प्रधान सुखदेव मनकोटिया, जिप सदस्य कमल सैणी व ओंकार नाथ कसाणा, हिप्र विद्युत बोर्ड के एमडी पंकज डडवाल, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC डा. निपुण जिंदल ने आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव किट्स की वितरित: जिला में तीन सौ के करीब आपदा मित्रों को किया है प्रशिक्षित

राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों की करेंगे धर्मशाला, 14 सितंबर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव किट्स वितरित की गई। यह आपदा मित्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शिविरों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांचों विस क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

ऊना 14 फरवरी- लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने बताया कि संजय संख्यान सीपीओ,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार शिक्षा के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अग्रसर : कुलदीप सिंह पठानिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुलेल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित 45 लाख रुपये की राशि वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों का किया लोकार्पण राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल थुलेल के निर्माण को एक करोड़ का...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

23 वर्षीय वैभव ने पहले प्रयास में पास की सिविल सेवा परीक्षा : सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. गोवर्धन सिंह की प्रेरणा, माता-पिता का सहयोग

रोहित जसवाल।  बिलासपुर :  झंडूता के 23 वर्षीय वैभव सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 82वां स्थान हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।...
Translate »
error: Content is protected !!