एएम नाथ। चंबा : सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी , महाविद्यालय तीसा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के विद्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया ।
कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को मोटिवेशन वीडियो के माध्यम से अग्निवीर भर्ती से संबंधित आनलाइन पंजीकरण प्रकिया की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ लड़कियों के लिए अधिकारी वर्ग और महिला सेना पुलिस में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी भी प्रदान की ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरलता से पूर्ण करने के टिप्स भी दिए गए।