एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सत्ती ने खानपुर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, जन समस्याएं भी सुनीं

by
ऊना – छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर का दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए।
सतपाल सिंह सत्ती ने इस दौरान दिलीप चंद के घर से शमशान घाट तक 90 लाख रुपये से निर्मित रास्ते का विधिवित शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 19 नवंबर को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान इस रास्ते का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम को जाने वाले इस मार्ग को पक्का करने की स्थानीय लोगों ने मांग उठाई थी क्योंकि बरसात के दिनों में जल ठहराव व भराव के कारण लोगों को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को सीमेंट-कंक्रीट से पक्का करके जनता के समर्पित किया गया है।
सत्ती ने कहा कि सड़क एक बुनियादी आवश्यकता है। बेहतर और सुदृढ़ सड़कों से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होती है। सड़क नेटवर्क को प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना विकास खंड के सभी सड़कों को डबल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लिंक रोड़ चड़तगढ़-खानपुर की 22.40 लाख से मैटलिंग व टारिंग की गई है। रायपुर बाड़े से खानपुर मंदिर से चौधरियां मोहल्ला छतरपुर ढाडा तक के मार्ग को 45 लाख रुपये से चौड़ा व स्तरोन्नत किया गया है। ऊना-संतोषगढ़-अजौली सड़क के स्तरोन्नयन कार्य पर लगभग 12 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। ऊना-अजोली रोड़ से चड़तगढ़ उप्परली रोड को 2.18 करोड़ से अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला खानपुर की चारदीवारी का कार्य भी प्रगति जिस पर लगभग 5.50 लाख रुपये खर्च होंगे।
सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान खानपुर में 183 लाभार्थियों को पैन्शन, 314 परिवारों को हर घर को नल से जल के तहत पेयजल आपूर्ति, 75 घरों को निशुल्क रसोई गैस के कनैक्शन, 10 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता, 8 पात्र बेटियों को शगुन योजना के तहत 51-51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से भी जरुरतमंद 20 परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को घटाकर 60 वर्ष किया है, जिसके लिए खानपुर के 60 पैन्शन के मामलों को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, खानपुर की प्रधान रेखा कुमारी, वार्ड सदस्य तारो देवी, प्रवीण कुमारी व देवराज, बाबा रविन्द्र दास, युवा मोर्चा प्रधान सतीश कुमार, कश्मीरी लाल, दिलबाग सिंह, एक्सईन राजेश, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चैतन्य शर्मा के MLA बनने के बाद गगरेट में जिला परिषद सीट खाली : वोटर लिस्टें बनाने का शेड्यूल जारी , पंचायती राज प्रतिनिधियों (जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर) की 200 सीटें होंगे इलेक्शन,

शिमला : प्रदेश में पंचायत उप चुनाव का बिगुल बजाते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पंचायतों में 13 मार्च को वोटर...
हिमाचल प्रदेश

संकट मोचन मंदिर में हरी पत्तल पर मिलने लगा भंडारा

एएम नाथ। शिमला 02 सितंबर – जिला शिमला के स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में टोर की हरी पत्तल में श्रद्धालुओं को रविवार को भंडारा वितरित करने व्यवस्था आरंभ कर दी है। श्रद्धालुओं में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में हुआ प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ताओं ने प्रथम वर्ष के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम कार्यालय चुराह में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजीकरण (डॉक्यूमेंटेशन) प्रकिया 16 से 24 दिसंबर तक

एएम नाथ। चम्बा :  वन मंडल चुराह स्थित सलूनी तथा वन मंडल चंबा के अंतर्गत वन मित्र भर्ती प्रक्रिया से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों की दस्तावेजीकरण (डॉक्यूमेंटेशन) प्रकिया आगामी 16...
Translate »
error: Content is protected !!