एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे में चल रहे – फिर भी निगम में न तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया और न ही पेंशन की राशि बकाया :मुकेश अग्निहोत्री

by
रोहित जसवाल। धर्मशाला : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली एचआरटीसी के सुचारू संचालन के लिए सभी लोगों, खासकर विपक्षी दल भाजपा का सहयोग मांगा है।
उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रशेखर का मूल सवाल के जवाब में कहा कि एचआरटीसी में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी हैं और निगम की आय में बढ़ोतरी हो रही है।  उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे के हैं। इसके बावजूद निगम में न तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया है और न ही पेंशन की राशि बकाया है। उन्होंने माना कि परिवहन निगम सरकार से अनुदान लेकर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियों को चुकता कर रहा है। यही नहीं, एचआरटीसी ने अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके ओवरटाइम के बकाए का भी भुगतान शुरू कर दिया है और मार्च तक तमाम ओवरटाइम अदा कर दिया जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम में इस समय 3200 बसों का बेड़ा है और निगम की बसों में हर रोज लगभग पांच लाख यात्री सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 700 से अधिक नई बसें शामिल की जा रही हैं, जिनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें, 100 टेंपो ट्रैवलर और 24 वॉल्वो बसें शामिल हैं। इन बसों के निगम के बेड़े में शामिल हो जाने से प्रदेश में बसों की कमी को काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर डिपो में इस समय 51 बसें हैं, जिन्हें चलाने के लिए 62 ड्राइवर और 77 कंडक्टर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 36 बसें अपनी उम्र पार कर चुकी हैं। परिवहन निगम के को लेकर विधायक राकेश जम्वाल और अन्य ने भी सवाल पूछे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने मारा छापा एक पकड़ा दूसरा भागा : धर्मशाला में विधानसभा के बाहर गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने व दीवारों पर खालिस्तान लिखने के मामले में

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तानी झंडे लगाने और नारे लिखने के मामले में हिमाचल पुलिस ने पंजाब से पहली गिरफ्तारी की है। इस मामले की जांच करने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 अक्तूबर तक बंद रहेगा नगरोटा-भाटी-भदरेड़ मार्ग

नगरोटा बगवां , 6 अक्तूबर। नगरोटा बगवां उपमंडल के अन्तर्गत गुम्मर से नगरोटा-भाटी-भदरेड़ रोड के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 15 अक्तूबर, 2023 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतारा : शव को ट्रैक्टर से ले जाकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हमीरपुर(उत्तर प्रदेश): हमीरपुर के कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर नौ में प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। शव को ट्रैक्टर से ले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पवन काजल और लखविंद्र राणा ने छोड़ी पार्टी : हिमाचल में कांग्रेस के 2 एमएलए भाजपा में शामिल

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। कांग्रेस के दो विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कांगड़ा से विधायक पवन काजल और नालागढ़ से...
Translate »
error: Content is protected !!