एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया हुआ है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 13 से 19 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी जिसके बाद इसके मुख्य परिणाम घोषित नहीं हुआ था। लेकिन आखिरकार लंबे समय बाद गुरुवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसका मुख्य परिणाम घोषित किया हुआ है।
आपको बता दें कि एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में तकरीबन 227 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था वही मुख्य लिखित परीक्षा में 216 अभ्यर्थी सभी पेरो में उपस्थित हुए थे इसके बाद मुख्य परीक्षा में 16 अभ्यर्थी व्यक्तिगत परीक्षा यानी मौखिक परीक्षा के लिए योग्य घोषित हुए थे वही आप इसका परिणाम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। अगर किसी अभ्यर्थी को उक्त दस्तावेज डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो वे आयोग के टेलीफोन नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180- 8004 पर संपर्क कर सकते हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।