एनडीए में शामिल हो सकती हे यह पार्टियां :

by

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव की चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। भाजपा की कोशिश एनडीए को विस्तार देने की है। चुनाव के नजदीक आते देख चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और पंजाब के श‍िरोमण‍ि अकाली दल के एनडीए में हिस्सा बनने की चर्चा तेज है। सूत्रों की मानें तो आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी  प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बीजेपी नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनके और भाजपा हाईकमान से बीच बातचीत अंतिम दौर में है। ऐसे में बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी पार्टी के बीच कभी भी चुनावी गठबंधन का ऐलान हो सकता है।

वहीं शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन की रूपरेखा लगभग तैयार है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों दलों के बीच कभी भी औपचारिक ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने इस बात की तस्दीक की है कि दोनों पार्टियों के बीच अब सिर्फ सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है। ऐसे में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात बनने के बाद दोनों दलों के बड़े नेता एक साथ चुनावी मंच पर नजर आ सकते है।

जानें कहां फंसा है पेंच :  किसान आंदोलन, सिख बंदियों की रिहाई के मामलों को लेकर अकाली दल की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही पंजाब की बीजेपी लीडरशिप भी गठबंधन के पुराने फार्मूले के तहत ज्यादा सीटें अकाली दल को देने के हक में नहीं है। शिरोमणि अकाली दल पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर खुद लड़ना चाहता है और 5 सीटें बीजेपी को देना चाहता है। वहीं बीजेपी अपने बढ़ते जनाधार को देखते हुए ज्यादा सीटें लेने पर अड़ी हुई है। भाजपा ने जो फार्मूला तैयार किया है उसके मुताबिक अकाली दल को 7 और खुद 6 सीटों पर लड़ने की योजना है।

पश्चिमी यूपी में BJP को मिल सकती है बढ़त : आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बीजेपी में आना लगभग तय हैं। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद डिवीजन के साथ ही मेरठ, अलीगढ़ और आगरा में लोकसभा की करीब 18 सीटें हैं, यहां बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।ऐसे में अगर भाजपा के साथ आरएलडी का चुनावी गठबंधन का ऐलान होता है तो इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा। आरएलडी का बेस्ट भाजपा के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन पहले भी रहा हैं।

भाजपा  आरएलडी का जानें पूराना इतिहास : साल 2002 के यूपी विधानसभा चुनाव में आरएलडी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जिसमें उसके 14 विधायक जीते थे. वहीं 2009 लोकसभा चुनाव भी रालोद ने भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था, तो उसने अप्रत्याशित जीत हासिल की थी। भाजपा गठबंधन में रालोद के 5 सांसद लोकसभा चुनाव जीते थे। ऐसे में पुराने इतिहास को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सपा-आरएलडी का गठबंधन हो सकता हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज बी.ए. बीएड की छात्रा नवलीन ने पंजाब यूनिवर्सिटी से तीसरा स्थान हासिल किया

गढ़शंकर, 25 अक्तूबर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज, गढ़शंकर में शिक्षा विभाग में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बी.ए. बीएड के द्वितीय सेमेस्टर की...
article-image
पंजाब

डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट द्वारा मुलाजिमों का वेतन करने की कड़ी निंदा

वेतन जल्द जारी न करने की सूरत में करेंगे तेज संघर्ष गढ़शंकर :6 सितम्बर: पंजाब सरकार द्वारा ए, बी तथा सी कैटागिरी के लाखों मुलाजिमों का वेतन निकलवाने तथा खजानों को लगाई गई मौखिक...
article-image
पंजाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खोला बड़ा राज : भिंडरावाले और राजीव गांधी के बीच क्यों नहीं हो पाई बैठक

चंडीगढ़ : पंजाब के सबसे अधिक अशांति वाले काले दौर में 1980 के दशक की शुरुआत में तत्कालीन कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह को राजीव गांधी ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के साथ बैठक की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुझे भी मारने की हुई कोशिश- जब श्री आनंदपुर साहिब का था सांसद : 3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी – पूर्व CM की आई याद : रवनीत सिंह बिट्टू

चंडीगढ़।  पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर हुए हमले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना...
Translate »
error: Content is protected !!