ऑनलाइन शॉपिंग की फेक डिलीवरी कर लाखों की धोखाधड़ी -तीन के खिलाफ मामला दर्ज

by

 प्रतिष्ठित कंपनियों से आया सामान ग्राहक को डिलीवर करते थे, किंतु आर्डर कैंसल में डाल कर करते थे गलत सामान रिटर्न

गढ़शंकर, 24 अक्तूबर: गढ़शंकर पुलिस द्वारा ऑनलाइन की खरीदारी की फेक डिलीवरी कर लाखों की धोखाधड़ी करने पर तीन लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला एनआरआई मार्केट कंपलेक्स नजदीक सेंट्रल बैंक होशियारपुर मार्ग गढ़शंकर स्थित एक ब्रांच का है। इस ब्रांच के चालक प्रतिष्ठित कंपनियों से आया सामान ग्राहक को डिलीवर तो करते थे, किंतु आर्डर कैंसल में डाल कर गलत सामान रिटर्न कर देते थे, जिससे कंपनी व ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी की है। यह गबन तब नशर हुआ जब कंपनी को बहुत से आर्डर गलत समान के साथ वापिस हुए और कंपनी के इन्वेस्टिगेशन विभाग के सहायक मैनेजर द्वारा ब्रांच में जाकर तफतीश की गई।
 पुलिस को दी गई शिकायत में असीस चहल पुत्र दलेर सिंह निवासी भागड़ू कलां थाना सैफदीन जिंद हरियाणा ने बताया कि वह शैडोवैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बेंगलुरू कर्नाटका में फ्रॉड प्रीवेंशन तथा इन्वेस्टिगेशन विंग में सहायक प्रबंधक है। कंपनी द्वारा गढ़शंकर में एक ब्रांच एनआरआई मार्केट कंपलेक्स नजदीक सेंट्रल बैंक होशियारपुर मार्ग गढ़शंकर में एक ब्रांच चरणजीत सिंह पुत्र परविंदर सिंह निवासी सेखे मजारा शहीद भगत सिंह नगर को दी थी। उनकी कंपनी ई-कॉमर्स तथा थर्ड पार्टी डिलीवरी करती हैं और वह फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा, अजियो जैसी कंपनियों के पैकेट डिलीवर करती है। जब इस ब्रांच की ओर से बहुत से गलत प्रोडक्ट्स के पार्सल वापिस पहुंचे तो 23 अगस्त 2024 को ब्रांच में निरीक्षण किया तो पाया कि यह ब्रांच साहिल पुक परमजीत सिंह और तथा उसके भाई हरप्रीत सिंह चरणजीत सिंह की जगह पर चला रहे थे। ब्रांच में करीब 63 शिपमेंट ऐसी पाई जिनकी वस्तुएं बदली गई थी और जिनकी शिपमेंट की कीमत लगभग 210980 रुपए बनती है और निरीक्षण दौरान पाया कि साहिल और उसका भाई हरप्रीत फ्लिपकार्ट पर फेक ऑर्डर्स करते हैं और शिपमेंट प्राप्त करते हैं और ग्राहक को और उसका सामान निकाल कर उसकी वस्तुएं रिप्लेस कर वापस कर देते हैं। ग्राहकों को गलत चीज डिलीवर करके उससे पैसे भी ले लेते हैं और आर्डर को कैंसिल में डालकर गलत सामान वापस भेज रहे हैं। दोषी ने कंपनी के निर्देशानुसार ब्रांच में सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल नहीं किये ताकि वे इस धोखाधड़ी का सबूत ना छोड़ सके। कंपनी के सहायक मैनेजर ने बयान दिया कि जब उन्होंने ब्रांच में गबन का पर्दाफाश किया तो साहिल के भाई हरप्रीत सिंह ने उसे धमकी दी कि वह तो वह उसको उसके घर से उठाकर मार देगा, वह नहीं जानता कि मैं क्या कर सकता हूँ। कंपनी ने बताया है कि उसकी 440 शिपमेंट ब्रांच में है जिसकी कीमत 159092 रुपए की बनती है और वह उसे वापस करने में इनकार कर रहे हैं और कंपनी को कैश ऑन डिलीवरी का एक लाख से ऊपर की कंपनी को अदायगी नहीं की है। शिकायत की पड़ताल उप पुलिस कप्तान कम मुख्य अधिकारी साइबर क्राइम होशियारपुर द्वारा की गई। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस गढ़शंकर द्वारा चरणजीत सिंह पुत्र परविंदर सिंह निवासी शेख मजारा जिला शहीद भगत सिंह नगर, साहिल तथा हरप्रीत दोनों पुत्र परमजीत सिंह निवासी कोट रांझा थाना राहों जिला शहीद भगत सिंह नगर के खिलाफ अपराधिक धारा 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार ने सेब उत्पादकों के सभी लम्बित लाभ जारी कर दिए, देश सरकार ने बागवानों के हितों को दी प्राथमिकता: जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री से जुब्बल-नावर-कोटखाई के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा...
article-image
पंजाब

New Academic Session Begins at

Admissions Ongoing for Limited Seats Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 24 ‘: The new academic session 2025–26 has commenced at Shri Guru Gobind Singh Khalsa College, Mahilpur, with undergraduate and postgraduate classes already in progress....
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

आरोपी महिला कर्मचारी के घर से जूनियर ऑडिटर भर्ती के प्रश्नपत्रों के तीन सेट मिले :बजट सत्र में नशे के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला : अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर सीएम ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू...
article-image
पंजाब

निक्कीया करुम्बला’ का वार्षिक पुरस्कार समारोह यादगार बन गया। पांच बाल साहित्य लेखकों को माता भजन कौर स्मृति पुरस्कार से किया सम्मानित

साहित्यिक प्रतियोगिता के विजेता दस स्कूली लेखक छात्रों को भी सम्मानित किया गया। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज बच्चों की साहित्य पत्रिका ‘निक्कियां करुंबलां’ की 30वीं वर्षगांठ को समर्पित, निक्कियां...
Translate »
error: Content is protected !!