संगरूर/अमृतसर, 27 नवंबर : कनाडा में अमरगढ़ से करीब 6 महीने पहले कनाडा पढ़ने गई 20 वर्षीय छात्रा की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लड़की के पिता अमरगढ़ (मलेरकोटला) निवासी सतबीर सिंह सोही ने बताया कि उनकी बेटी प्रणीत कौर अप्रैल में कैलगरी गई थी। उन्होंने बताया कि कल उनकी बेटी की सहेली का फोन आया कि ठंड लगने से उसे दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
एक अन्य युवक की भी कनाडा में मौत का समाचार है। स्टडी वीजा पर गए युवक की पहचान अमृतसर के रईया के अंतर्गत फेरुमान रोड निवासी मनिंदर पाल सिंह के रूप में हुई है। मनिंदर के पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी दी कि वे तकरीबन 3 महीने पहले ही कनाडा गया था। मनिंदर पाल ने कनाडा जाने के लिए स्टडी वीजा लिया था। बीती शाम ही घर पर फोन आया कि मनिंदर को हार्ट अटैक आया है और उसकी मौत हो गई है। दोनों स्टडी वीजा पर कनाडा गए थे। जिक्रयोग है कि महीने पहले ही मनिंदर के पिता मनजीत सिंह का कई वर्षों तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था। अब मनिंदर की मौत के बाद गांव में शोक छा गया। मनिंदर अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गया।