*कमलेश ठाकुर ने धार और धंगड़ पंचायत का किया दौरा…….कहा … विकास कार्यों को मिलेगी गति*

by
एएम नाथ। देहरा, 04 अक्टूबर :  देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज धार व धंगड़ पंचायत का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना।
May be an image of 10 people, temple and tree
विधायक कमलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत को विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये पंचायत स्तर के कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं। अब तक देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए एक वर्ष के भीतर धरातल पर कार्य आरंभ हो गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हरिपुर अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप मे स्थापित किया जाएगा तथा लोगों की सुविधा के लिए हर सप्ताह एसडीएम एक दिन और खंड विकास अधिकारी हरिपुर में 2 दिन बैठेंगे, जिससे जनता को बार-बार देहरा न आना पड़े और कार्य नजदीक ही पूरे हो सकें।
May be an image of 8 people, people studying, hospital and text
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि देहरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत धार पंचायत की पाँच सड़कें नाबार्ड योजना के अंतर्गत स्वीकृत हो चुकी हैं। साथ ही धार से धंगड़ वाया लूनसू सड़क के निर्माण पर 6 करोड़ रुपये और हरिपुर से सकरी-घेरा सड़क को डबल लेन करने हेतु 10 करोड़ रुपये विस्तारीकरण के लिए स्वीकृत हुए हैं।
विधायक ठाकुर ने जल शक्ति विभाग को आठ पंचायतों की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लूनसू क्षेत्र के खारे पानी की समस्या दूर की जाएगी तथा पाइपलाइन और पेयजल स्रोतों की मरम्मत की जाएगी ताकि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।
May be an image of 11 people, dais and text
उन्होंने यह भी बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में अग्रणी है, जहां 10 में से 4 नए पटवार सर्कल देहरा के लिए स्वीकृत हुए हैं। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लोगों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति में कोई कोताही न बरती जाए।
May be an image of 9 people, temple and text
अपने दौरे के दौरान विधायक ने गवर्नमेंट हाई स्कूल धार व धंगड़ का निरीक्षण भी किया और साथ ही बच्चों से संवाद किया तथा विद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने धंगड़ पंचायत को 4 लाख रुपये की राशि नालियों एवं पेयजल व्यवस्था पर खर्च करने के लिए कहा।
May be an image of 9 people, people studying and dais
विधायक ने जनता से आग्रह किया कि विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली व पानी की योजनाएँ क्षेत्र को नई दिशा देंगी।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल चौधरी, पीडब्ल्यूडी विभाग से सहायक अभियंता गुरबचन सिंह, विद्युत विभाग से अरविंद धीमान सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

2 साल में सुक्खू सरकार ने लिया 30000 करोड़ का कर्ज : हिमाचल प्रदेश का कर्ज लाख करोड़ रुपये पार , मंत्री ने रखा ब्यौरा

एएम नाथ।  शिमला :  हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है और अब कर्ज की सीमा एक लाख करोड़ रुपये पार कर गई है. सूबे का कर्ज का आंकड़ा एक लाख करोड़...
article-image
पंजाब

गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी नरूर के सहयोग से गांव बड्डों में 36वां रक्तदान शिविर 23 फरवरी को लगाया जाएगा : हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा में इन महापुरुषों के क्षेत्र की अग्रणी संस्था गरीब दा मूह, गुरु दी गोलक...
article-image
पंजाब

400 से ज्यादा समस्याओं का मौके पर ही करवाया समाधान : कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

होशियारपुर, 01 सितम्बर :  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने आज अपने कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित 400 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना और...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं ने लखीमपुर में किसानों की हत्यों के खिलाफ किया प्रर्दशन

गढ़शंकर: केंद्री लेखक सभा(सेखों) के आहावान पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडिय़ां चढ़ाकर किसानों की हत्या करने के खिलाफ दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं दुारा...
Translate »
error: Content is protected !!