कर दिया 2024 का पहला मर्डर : अस्पताल में डॉक्टर की हत्या के बाद नाबालिग ने पोस्ट में लिखा

by

दिल्ली :  कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर एक्सटेंशन स्थित नीमा अस्पताल में बुधवार देर रात को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  नाबालिग आरोपित ने कनपटी में गोली मारकर डॉक्टर की हत्या की।

मुख्य आरोपित व एक किशोर मरीज बनकर अस्पताल के अंदर घुसे थे। डाक्टर की पहचान जावेद अख्तर   के रूप में हुई है। वह यूनानी चिकित्सक थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो गोली मारने वाले शातिर का अस्पताल में कार्यरत नर्स की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जबकि नर्स के डॉक्टर जावेद के साथ संबंध थे। डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

 मुख्य आरोपित से बेटी से शादी कराने का भी किया वादा :   इतना ही नहीं हत्या के एवज में उसने अपनी बेटी से शादी कराने का भी मुख्य आरोपित से वादा किया। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर परिवार के साथ जामा मस्जिद इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटी हैं।

जावेद जैतपुर एक्सटेंशन की खड्डा कालोनी स्थित तीन बेड वाले नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। वह बुधवार देर रात अस्पताल में ड्यूटी पर थे। उस समय अस्पताल में एक नर्स व सहायक भी था। रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दो किशोर अस्पताल में आए।

गोली मारकर हत्या :  एक के पैर में चोट लगी थी। उसने नर्सिंग स्टाफ से ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। इस पर उसकी ड्रेसिंग बदल दी गई। इसी बीच आरोपित दवाई लेने की बात कहकर डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में गए। यहां पर एक नाबालिग बदमाश ने जावेद की कनपटी में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जैसे ही फायरिंग हुई तो नर्स और सहायक चिल्लाते हुए अस्पताल से बाहर आए। वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 कर दिया पहला मर्डर :   पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपित की पहचान कर उसकी इंस्टाग्राम आइडी खंगाली है। इस पर आरोपित ने पिस्तौल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस पर लिखा है कि कर दिया 2024 का पहला मर्डर। पुलिस दूसरे आरोपित की पहचान करने में भी जुटी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने ग्राम पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का लिया जायजा

ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ पांच गांवों का किया दौरा होशियारपुर, 5 अक्टूबर:  ग्राम पंचायत चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सत्ताधारी दिल्ली में लोगो को पानी मुहैया करवाने का प्रबंध करने की जगह अनशन पर : कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी पर बीजेपी की तुलना में कहीं ज्यादा हमलावर

नई दिल्ली  :    दिल्ली में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। दूसरी ओर इसे लेकर सियासत भी जोरों से हो रही है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया...
article-image
पंजाब

शक्ति टीम गढ़शंकर ने बताए लाईफवाय से हाथ धोने के फायदे

गढ़शंकर: हिन्दुस्तान युनीलीवर लिमटिड की और से गांव बोड़ा में समागम का आयोजन कर लाईफवाय शाप व हैंड वाश से हाथ धोने व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। उकत समागम का संचालन...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर के एनसीसी युनिट दुारा समाजिक गतिविधियों के लिए गांव बीरमपुर को अडोपिट किया

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के एनसीसी युनिट दुारा समाजिक गतिविधियों के लिए गांव बीरमपुर को अडोपिट किया। जिसका रसमी शुभांरंभ कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा व सरपंच कुलविंदर कौर...
Translate »
error: Content is protected !!