करसोग बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू

by
करसोग :  करसोग बाजार में बढ़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत करसोग उपमंडल प्रशासन ने जनहित में करसोग बाजार में यातायात व्यवस्था को साफ मौसम के दौरान वन-वे करने के निर्देश जारी किए है।
एसडीएम करसोग नरेन्द्र सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही गैस एजेंसी गोदाम, गांव न्यारा से इमला खड्ड बरल पूल करसोग बाईपास रोड से संचालित होगी। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि करसोग बाजार में नगर पंचायत द्वारा नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस ड्रेनेज सिस्टम के बनने के पश्चात भी करसोग बाजार, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए केवल रात्रि के समय सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि दिन के समय सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही वाईपास रोड से ही मान्य होगी।
उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि इमला खड्ड पुल से लेकर गैस एजेंसी गोदाम तक सभी प्रकार के छोटे या हल्केे वाहनों के लिए भी यातायात व्यवस्था एक तरफा रहेगी। सभी प्रकार के छोटे वाहन जो डिग्री काॅलेज ममेल, बरल की ओर से सनारली की तरफ चलेगे, वे सभी बाईपास होते हुए जाएंगे, जबकि सनारली की ओर से बरल, ममेल डिग्री काॅलेज की ओर आने वाले सभी प्रकार के छोटे या हल्के वाहन गैस एजेंसी गोदाम से बसस्टैंड, करसोग बाजार होते हुए नीचे की ओर आएंगे। उन्होंने कहा कि करसोग से टकरोल रोड सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा।
एसडीएम ने अपने आदेशों में कहा है कि आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहनों आदि को इन आदेशों का पालन करने में छूट रहेगी। इसके अतिरिक्त, ऐसे निजी वाहन, जिनमें आपातकालीन स्थिति में मरीजों का आवागमन आवश्यक होगा और ऐसे निजी वाहनों में मरीज होने पर, आवागमन की छूट रहेगी। उहोंने पुलिस विभाग को भी इन आदेशों का सुचारू पालन सुनिश्चित बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए है। एक तरफा यातायात व्यवस्था के यह आदेश साफ मौसम में ही मान्य होंगे।
गौरतलब है कि गत दिनों गैस एंजेसी गोदाम गांव न्यारा से इमला खड्ड पुल तक बने बाईपास रोड की फिटनैस जांचने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा इस बाईपास रोड पर 47 सीटर बस का सफलता पूर्वक ट्रायल कर वाहनों की आवाजाही के लिए साफ मौसम में सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मतगणना बारे सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के लिए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतगणना के संबंध में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों (माइक्रो आब्जर्वर) के लिए बचत भवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने किया “राज्य चयन आयोग” का गठन, IFS राजीव कुमार चेयरमैन और 2 सदस्य बनाए

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार ने बीते करीब दो साल से भंग किए “राज्य चयन आयोग” का नए सिरे से गठन कर दिया है। हाल ही में वन विभाग के मुखिया PCCF पद...
हिमाचल प्रदेश

रेडक्रास सोसाइटी ने पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर के लिए भेजे चिकित्सा उपकरण

धर्मशाला, 17 जुलाई। जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने मिनी सचिवालय में पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त डा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला रिज पर जुटेंगे 50 हजार लोग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को करेंगे जनसभा को सम्बोधित

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर हिमाचल में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम की घोषणा शिमला :  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला...
Translate »
error: Content is protected !!