करोड़ों की जमीन का धोखे से किया सौदा… खरीदार भी था तैयार : कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई आ गई सामने

by
कपूरथला : कपूरथला में करोड़ों रुपये की जमीन का फर्जी तरीके से सौदा हो रहा था। खरीदार भी तैयार था और बेचने वाला इस ताक पर था कि कब उसके पास करोड़ों रुपये आए। लेकिन कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई सामने आ गई।
खुद को एनआरआई बताने वाला आरोपी और एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार हुए हैं।
मामला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी का है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को एनआरआई बता कर दूसरे की करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बयाना तैयार करके बेचने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर लोधी के तहसील कांप्लेक्स में बयाना करवाने आए नकली एनआरआई के जाली आधार कार्ड से शक होने पर मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों में नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह है।
इस जालसाजी बारे विदेश में बैठे एनआरआई के परिजनों को पता चला तो उसके परिजनों ने उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रॉपर्टी डीलर को मौके से काबू किया तो तहसील परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।
गांव पिथौराहल निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि उसके ताया के दो बेटे सरबजीत सिंह और बलजिंदर सिंह काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं। सरबजीत सिंह के पास 13 एकड़ और बलजिंदर सिंह के पास 13 एकड़ 5 मरले जमीन है। उनकी यह जमीन गांव सरूपवाल व शेख मांगा के बीच है। कर्मबीर ने पता चला था कि मिलीभगत से कोई उसके ताया के बेटों की जमीन धोखे से बेचा रहा है। इसके बाद आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील परिसर सुल्तानपुर लोधी में पहुंच गए। जहां उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रापर्टी डीलर को मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों के पास जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे, जोकि एनआरआई सरबजीत सिंह के नाम पर तैयार किए गए थे। वहीं, खरीदार जरनैल सिंह निवासी गांव अदालत चक्क ने बताया कि खुद को एनआरआई बताने वाले व्यक्ति ने उनके साथ 26 एकड़ 5 मरले जमीन की डील की है। उक्त व्यक्ति ने जाली दस्तावेज तैयार कर हमारे साथ 13 एकड़ जमीन का बयाना किया है, जिसके आधार कार्ड से हमें संदेह हुआ कि यह फर्जी दस्तावेज हैं।
उक्त जमीन एनआरआई सरबजीत सिंह की है, लेकिन आरोपी व्यक्ति खुद को सरबजीत सिंह ही बता रहा था। जमीन का सौदा 23 लाख रुपये प्रति एकड़ तय हुआ था।
उधर, कनाडा से सरबजीत सिंह रिंकू ने भी पंजाब सरकार से मांग की कि एनआरआई लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में एनआरआई लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी हो रही है। थाना सुल्तानपुर लोधी ने जांच के बाद खरीदार जरनैल सिंह की शिकायत पर आरोपी नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह के खिलाफ केस उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब पर्यटकों ने स्थानीय युवतियों का किया पीछा : लोगों के रोकने पर धारदार हथियार से किया हमला, 2 गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल ।  पंजाब के पर्यटकों पर स्थानीय युवतियों का पीछा करने पर जब उनको स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की तो पर्यटकों ने स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना गिरोह के 6 गुर्गों गिरफ्तार : दुकानदारों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

तलवंडी साबो : तलवंडी साबो के दुकानदारों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।...
Translate »
error: Content is protected !!