करोड़ो रुपए के घपले के आरोप पूर्व मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा पर : पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगाए

by

भ्रष्टाचार को लेकर अब पूर्व मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा पर गिर सकती है गाज
अमृतसर :
पंजाब में पूर्व की कांग्रेस सरकार का एक अन्य मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में फंसता नजर आ रहे हैं। जिसके तहत ग्रामीण विकास तथा पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पूर्व मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा पर गांव भगतपुरा की जमीन बेच कर करोड़ों रुपये का घपला करने के आरोप लगाए हैं। कुलदीप धालीवाल के मुताबिक गोल्डन गेट के पास अल्फा इंटरनैशनल सिटी कालोनी में पंचायत की 32 कनाल 16 मरले जमीन 1 करोड़ 25 लाख रुपये में बिकी जबकि इसकी कुल कीमत साढ़े सात करोड़ प्रति एकड़ बनती है। इसमें लगभग 28 करोड़ का घपला हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला वर्ष 2015 से अकाली दल की सरकार के समय में शुरु हुआ। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2022 को कांग्रेस की हार हुई तथा अगले ही दिन 11 मार्च 2022 को पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा ने इस जमीन को बेचने के दस्तावेजों पर दस्तखत करके मुहर लगा दी। जबकि उस समय चुनाव आचार संहिता लागू हो रखी थी।
धालीवाल ने प्रेस कांफ्रैंस के दौरान कहा कि चन्नी की अगुवाई में 11 मार्च को अस्तीफा दे दिया तथा उसे दिन जल्दबाजी में तृप्त बाजवा ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए 3 नवम्बर को एक कमेटी का गठन किया है, जो 8 दिनों में इसकी जांच करके सारी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में आईएएस अधिकारी अमित कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर सर्वजीत सिंह, सीनियर लॉ अधिकारी जे.ई. हरविन्द्र सिंह आहलुवालिया को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट में जो भी आरोपी शामिल पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कमेटी ने सिफारिश कर दी तो जमीन की रजिस्ट्री रद्द हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले आप सरकार ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके साधू सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

मंत्री आतिशी मार्लेना को कोर्ट ने भेजा समन : 29 जून को पेश होने को बुलाया

नई दिल्ली :  लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना को कोर्ट ने समन भेजा है। कोर्ट ने उन्हें 29...
article-image
पंजाब

होशियारपुर की एसएसपी अमनीत कोंडल व नवजोत सिंह माहल को कमाडेंट 7 बटालियन पीएपी जालंधर तैनात

होशियारपुर । अमनीत कोंडल (आईपीएस) एसएसपी फतेहगढ़ साहिब का तवादला वतौर एसएसपी होशियारपुर कर दिया गया। लिहाजा अमनीत कोंडल होशियारपुर की नई एसएसपी होगी। मौजूदा एसएसपी नवजोत सिंह माहल को कमाडेंट 7 बटालियन पीएपी...
article-image
पंजाब

घर वापसी करने वाले कांग्रेसियों का किया जाएगा स्वागत: अमरप्रीत सिंह लाली

आप द्वारा भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित करना आप के लिए भारी भूल साबित होगा गढ़शंकर: अगले माह प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर यहां राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां...
Translate »
error: Content is protected !!