23 से 29 जुलाई तक चलेगा समारोह
माहिलपुर – माहिलपुर में बापू गंगादास जी की 7वी वरसी पर 23 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक मनाई जा रही है इस अवसर पर डेरा बापू गंगादास जी से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा माहिलपुर के बाजार से होते हुए वापस डेरे पर पहुंचे। इस दौरान बाजार में दुकानदारों ने कलश यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए फल फ्रूट व जूस का लंगर लगाया। कलश यात्रा में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी व उनके साथियों ने विशेष रूप से उपस्थित हो कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री बापू गंगादास जी की 7वी वरसी पर 23 जुलाई से 28 जुलाई तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और 29 जुलाई को पंजाब के मशहूर गायक अपने पेशकारी पेश करेंगे इस दौरान बापू गंगादास वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रबंध किया गया है। कलश यात्रा पर बापू गंगादास वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मनदीप सिंह बैंस, विक्की अग्निहोत्री, वरुण वाली, राहुल बाली, अनिल कुमार हांडा, जोगिंदर पाल पिंकी, गोपी बसरा, मास्टर अच्छर कुमार जोशी, अमनदीप बैंस, परविंदर सिंह माहिलपुरी, शलिंदर सिंह काका, रविंद्र कुमार, केवल कृष्ण अरोड़ा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कलश यात्रा : बापू गंगादास जी की 7वी वरसी पर
Jul 23, 2022