कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे : सुरेश कश्यप

by

शिमला :  लोकसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।  भारतीय जनता पार्टी ने  अपने दो प्रत्याशियों के नामों ऐलान कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।  शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहर से प्रचार की शुरुआत की। सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है।

पिछली बार से भी बड़ी होगी जीत :   सुरेश कश्यप ने कहा कि साल 2019 में उन्होंने करीब तीन लाख 27 हजार वोट के मार्जिन से चुनाव जीता था। उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मार्जिन और भी ज्यादा होगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है।भारत तेजी से विकास कर रहा है और कांग्रेस को यह बात रास नहीं आ रही।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय हो चुकी है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर रहे हैं।

‘चारों सीटें जीतकर PM मोदी की झोली में डालेंगे :   पूर्व में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2027 तक भारत को पूरे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और सरकार के विकास की बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव में 370 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा, “पूरे देश में एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करेगी।  उन्होंने कहा कि बीजेपी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल की चारों सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत पलोग, रोहांज जलाना तथा चण्डी में कलाकारों द्वारा लोगों को बताई गई सरकारी योजनाएं

 सोलन  :   सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक दलों द्वारा ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी से हो रहा विपक्ष का स्वार्थी चेहरा बेनकाब – पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर 1 दिसंबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश की आबादी में सवा करोड़ से ज्यादा हिंदू शामिल हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ जो कुचक्र रचे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने की ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया : भव्य मार्च पास्ट में परेड कमांडर उप निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस , होम गार्ड, एनसीसी व एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के दल ने लिया भाग

चम्बा , 15 अगस्त :   कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित ज़िला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारियों का जीपीएफ़ गिरवी रखकर भी क़र्ज़ ले रही है सरकार – डेढ़ साल में ही 24 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का क़र्ज़ ले चुकी है सरकार: जयराम ठाकुर

इस महीनें वेतन और पेंशन भी देर से जारी करने के निर्देश दे रही है सरकार , मित्रों का मानदेय पांच गुना बढ़ाने वाले आर्थिक तंगी का रोना रो रहे हैं एएम नाथ। शिमला :...
Translate »
error: Content is protected !!