जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बत्ता में जनसभा आयोजित
खरड़/मोहाली, 13 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती है, बल्कि उन्हें पूरा करने की गारंटी देती है और केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर हर वर्ग के सशक्तिकरण पर काम किया जाएगा। फिर वह चाहे देश की महिलाओं को दी गई पांच गारंटियां हों या मनरेगा के तहत लोगों की आमदन बढ़ाने और रोजगार के नए मौके पैदा करना से जुड़ा हो।
जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बत्ता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, सांसद ने कहा कि पार्टी झूठे और खोखले वादे करने में विश्वास नहीं रखती है। जैसा भाजपा ने पिछले चुनावों के दौरान किया था और ना तो लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए आए, ना ही 2 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं। इसके विपरीत बेरोजगारी की दर बढ़ी है, महंगाई का बोझ लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं और समाज का हर वर्ग सरकारी नीतियों से तंग आ चुका है।
उन्होंने पार्टी की ओर से महिलाओं को दी गई पांच गारंटियों का जिक्र करते केंद्र में सत्ता में आने पर गरीब परिवार की एक महिला के सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी; केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा; आंगनवाड़ी, आशा और मिड-डे मील वर्करों के मासिक वेतन केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा; हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए एक कानून सहायक की नियुक्ति की जाएगी व जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए कम-से-कम एक होस्टल बनाया जाएगा और देशभर में इन होस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
इस तरह उन्होंने मनरेगा स्कीम के तहत साल के 365 दिन रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ दिहाड़ी की दर में बढ़ोतरी करने का वायदा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी की ओर से जनहित में बहुत सारी योजनाओं को लाया जाएगा।
जहां अन्य के अलावा, सीनियर कांग्रेसी नेता मनजोत सिंह, सरपंच साहिब सिंह, रविंदर सिंह प्रधान बाबा नंद लाल जी ट्रस्ट, हरदीप सिंह बासी, पंच बलविंदर सिंह, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, रणबीर सिंह भी मौजूद रहे।